जयपुर: आंखों की रोशनी छीनने वाला खतरनाक इंफेक्शन, ऑपरेशन थिएटर किया बंद 

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, नेत्र विभाग का ऑपरेशन थिएटर सर्जरी के लिए सेफ नहीं है. ऐसे में इसे 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, नेत्र विभाग का ऑपरेशन थिएटर सर्जरी के लिए सेफ नहीं है. ऐसे में इसे 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
eye infection

eye infection ( Photo Credit : social media)

प्रदेश के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पिटल एसएमएस में आंखों की रोशनी छीनने वाला खतरनाक बैक्टीरियल इंफेक्शन स्यूडोमोनास का प्रकोप जारी है. यहां इस इंफेक्शन की चपेट में आने वाले 18 मरीजों की अभी भी दृष्टि नहीं लौटी है. इंफेक्टेड आंखों से उन्हें  भी दिख नहीं रहा है. उल्लेखनीय है कि एसएमएस हॉस्पिटल में 26 से लेकर 28 जून  तक 74 पेंशेंट्स की आंखों का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के बाद पेंशेंट्स ने आंखों के लाल होने, धुंधला दिखने और खुजली होने की शिकायत की थी. इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने नेत्र रोग विभाग के तीनों ऑपरेशन थिएटर बंद कर दिए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Cheap Tomatoes: दिल्ली में 14 जुलाई से सस्ता मिलेगा टमाटर, सरकार ने बनाया प्लान

ऑपरेशन थिएटर सर्जरी के लिए सेफ नहीं

10 दिनों से एसएमएस अस्पताल में ऑपथैल्मोलॉजी ऑपरेशन थिएटर बंद है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर सर्जरी के लिए सेफ नहीं है. बैक्टीरियल इंफेक्शन स्यूडोमोनास के फैलने की बात सामने आने के  बाद माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट ने एसएमएस अस्पताल के ओटी से 60 सैंपल्स लिए हैं.

किस तरह ऑपथैल्मोलॉजी ऑपरेशन थिएटर में इंफेक्शन फैला

कई स्थानों से लिए गए इन सैंपल को कल्चर रिपोर्ट के लिए भेजा गया है. क्योंकि कल्चर का रिपोर्ट को आने में समय लगता है. ऐसे में फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि इंफेक्शन कैसे फैला है. एसएमएस अस्पताल की मेडिकल सुप्रीडेंटेट आंचल शर्मा का  कहना है कि सैंपल्स की जांच जारी है. जल्द ही पता किया जाएगा कि आखिर किस तरह ऑपथैल्मोलॉजी ऑपरेशन थिएटर में इंफेक्शन फैला है.

नेत्र रोग विभाग के सभी ऑपरेशन थिएटर बंद

इंफेक्शन का मामला सामने आने के बाद नेत्र रोग विभाग के सभी ऑपरेशन थिएटर बंद किए गए हैं. चूंकि अभी तक इंफेक्शन के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन अब नए रोगियों को एडमिट नहीं कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Dangerous infection eyesight operation Jaipur Dangerous infection
Advertisment