टेंडर-कमीशन घोटाले में 14 माह से जेल में बंद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
Radhika Yadav Tennis Player: राधिका मर्डर केस में जुड़ा इनम-उल-हक का नाम, क्या यही शख्स बना हत्या की वजह?
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, लॉर्ड्स में फाइफर लेकर रचा इतिहास
अमरनाथ यात्रा के लिए सेना का ‘ऑपरेशन शिवा’, 8,500 से अधिक सैनिकों की तैनाती
झारखंड: रेलवे साइडिंग फायरिंग मामले में कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के छह शूटर हथियारों सहित गिरफ्तार
रील्स या टेनिस अकादमी, क्या है राधिका यादव की हत्या का कारण? पुलिस ने बताई सच्चाई
चिराग पासवान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
चाइना एक्जिम बैंक का विदेशी व्यापार ऋण 610 अरब युआन के पार, छोटे उद्यमों को मिला बढ़ावा
थ्येनचिन में 2025 एससीओ डिजिटल अर्थव्यवस्था मंच का उद्घाटन

सावधान! कहीं आप ना हो जाएं शिकार, पहले युवती को किया सम्मोहित, फिर लूट लिए जेवर

Jaipur Crime News: जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. यहां दो युवकों ने एक अपार्टमेंट में रह रही लड़की को सम्मोहित कर उसके जेवर लूट लिये.

Jaipur Crime News: जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. यहां दो युवकों ने एक अपार्टमेंट में रह रही लड़की को सम्मोहित कर उसके जेवर लूट लिये.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jaipur Crime News

आपने हथियारों के बल पर लूटपाट तो सुनी ही होगी लेकिन सम्मोहित करने के बाद ऐसी वारदात को अंजाम देने की खबर हैरत में डाल सकती हैं. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है जहां चंदा मांगने के बहाने युवती को सम्मोहित कर उसके जेवर लूट लिये जाते हैं. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला स्वेज फार्म स्थित समरदी अपार्टमेंट का है. यहां गुरुद्वारे के लिए चंदा मांगने के बहाने दो युवकों ने युवती को सम्मोहित कर उसके जेवर लूट लिए.

सीसीटीवी में कैद वारदात

पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. युवती ने होश में आने के बाद अपने परिजनों को आप बीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने महेश नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

पीड़ित पिता श्रीवत्सन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्वेज फार्म स्थित समरदी अपार्टमेंट में रहते हैं. गुरुवार दोपहर 12 बजे दो सरदार उनके फ्लैट पर दस्तक देते हैं. इसके बाद घर पर अकेली बेटी ने गेट खोला. तब दोनों सरदारों ने कहा कि वे गुरुद्वारे से चंदा मांगने आए हैं, जिस पर युवती कमरे में गई और सरदार को 50 रुपए थमा दिए. 

ऐसे युवती को किया सम्मोहित

चंदा लेने के बावजूद भी सरदार वापस नहीं गये. उन्होंने कहा कि उसके पिता और दादा की तबीयत बिगड़ी हुई है. तब बेटी ने कहा कि हां, दोनों की तबीयत खराब है. इसके बाद बदमाशों ने पीने के लिए पानी मांगा, जिस पर बेटी घर के अंदर गई और पानी का गिलास लेकर बाहर आई. इस दौरान बदमाश पानी पीने और गिलास अंदर रखने के बहाने घर में दाखिल हो गये. उन्होंने लड़की से कहा कि तुम्हारे पास सोने की चेन है, जिस पर लड़की ने कहा कि चेन तो है लेकिन वह तिजोरी में रखी है.

आधे घंटे तक नहीं था होश

फिर बदमाशों ने लड़की से चेन मांगी तो बेटी चेन लेकर आ गई. इसके बाद बदमाशों ने कहा कि अंगूठी भी है, जिस पर लड़की ने तिजोरी से अंगूठी लेकर आ गई. इसके बाद बदमाशों ने लड़की को कुर्सी पर बैठाया और फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गए. करीब 30 मिनट बाद लड़की को होश आया तो बेटी ने पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया. इस बीच युवती की सूचना पर उसके पिता भी मौके पर पहुंच गये और पुलिस थाने का रुख किया.

पुलिस का ये है एक्शन

महेश नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो युवकों ने एक युवती को बहला-फुसलाकर उसकी सोने की चेन और अंगूठी लूट ली. जांच में पता चला कि दोनों युवक गुरुद्वारे के लिए चंदा इकट्ठा करने आए थे और युवती को बातों में उलझाकर जेवर लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है.

Jaipur Rajasthan News Jaipur crime news rajasthan crime news Rajasthan Crime jaipur crime
      
Advertisment