पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर उसने नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन भारत ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. भारतीय वायुसेना (IAF) पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया है. एएनआई के मुताबिक आज सुबह 11.30 बजे पाकिस्तान ने हवाई घुसपैठ करने की कोशिश की. राजनस्थान के बीकानेर बॉर्डर पर संदिग्ध ड्रोन (UAV) को घूमता देखा गया. जिसे एयरफोर्स ने बीकानेर नाल सेक्टर इलाके में सुखोई 30MKI (Sukhoi 30MKI) के जरिए मार गिराया. ड्रोन का भारतीय वायु रक्षा रडार द्वारा पता लगाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोन पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास इलाके में गिरा जो बहावलपुर के पास स्थित है.
![]()
बता दें कि पुलवामा अटैक के जवाब में भारतीय वायसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुजरात के कच्छ में ड्रोन भेजा था. 25 फरवरी को गुजरात के कच्छ बॉर्डर पर भारतीय जवान ने पाकिस्तान की कोशिश को नाकामयाब करते हुए ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा तालुका के ननघाटाद गांव के पास दिखा है.
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिये भारत पूरी ताकत का करेगा इस्तेमाल, सेना दिखाएगी दमखम
इधर, पुलवामा हमले के बदले में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद आज वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने साफ कर दिया कि अभी आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई खत्म नहीं हुई है. धनोवा के इस बयान से पाकिस्तान में हलचल मच गई और पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने भी अपनी वायु सेना से कहा है कि किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें. उन्होंने अपने एयरफोर्स के फाइटर पायलटों और जवानों से कहा कि अभी खतरा खत्म नहीं हुआ है इसलिए वो हमेशा खुद को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रखें.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले से CRPF के 40 जवान शहीद हो गए. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर स्थित बालाकोट में हवाई हमला किया, जिसमें जैश के कई आतंकी ढेर हो गए थे.
Source : News Nation Bureau