/newsnation/media/media_files/2025/05/09/49V5AADHiE8QtZfzhqMn.jpg)
पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद जैसलमेर में मिली बम जैसी वस्तु Photograph: (ANI)
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव बना हुआ है. इस बीच राजस्थान के जैसलमेर जिले के किशनघाट इलाके में बम जैसी वस्तु की मिलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बीती रात देश की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और गोला-बारूद से हमला किया गया. जिसे भारतीय जवानों ने निष्क्रिय कर दिया. उसके बाद शुक्रवार सुबह इलाके में बम जैसी वस्तु मिलने की जानकारी मिली. उसके बाद ग्रामीणओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस और भारतीय वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके की घेराबंदी कर संदिग्ध विस्फोटक की जांच शुरू किया. साथ ही संदिग्ध विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिए सेना के विशेषज्ञों को बुलाया गया है.
गुरुवार रात 10.30 बजे हुई किया गया ड्रोन हमला
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह वस्तु गुरुवार रात करीब 10.30 बजे जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से लॉन्च किए गए ड्रोन के हिस्सों जैसी दिख रही थी. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कोतवाली एसएचओ प्रेम दान ने मीडिया को बताया कि, "फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह वस्तु सक्रिय है या नष्ट हो चुकी है."
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनघाट के सामने स्थित जोगियों की कॉलोनी में एक नर्सरी के पास संदिग्ध वस्तु देखी. व्यक्ति ने इसकी सूचना तुरंत किशनघाट सरपंच के प्रतिनिधि को दी. उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में बताया.
#WATCH | Rajasthan: A projectile-like object found in Rajasthan's Jaisalmer, security forces and Police at the spot. Investigation underway. pic.twitter.com/tvFzhtTohy
— ANI (@ANI) May 9, 2025
राजस्थान के सीएम ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
पश्चिमी सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्थिति का आकलन करने और राज्य की प्रतिक्रिया का समन्वय करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. राज्य सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और रिक्त पदों वाले प्रशासनिक अधिकारियों को इन क्षेत्रों में तैनात किया गया है.
भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमलों को किया विफल
बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में भारतीय सैन्य स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए ड्रोन और मिसाइल हमले किए. बता दें कि भारत की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान बौखला गया है और भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 स्थगित, BCCI ने लिया फैसला