लव ज‍िहाद में ब्‍लैकमेल‍िंग की श‍िकार युवती बोली,'कास्‍ट के ह‍िसाब से लड़की की कीमत कर रखी थी फ‍िक्‍स'

राजस्‍थान के ब्‍यावर ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां स्‍कूलों छात्राओं को ब्‍लैकमेल कर लव ज‍िहाद की घटना को अंजाम द‍िया जाता था. पीड़‍िता ने खुद अपनी जुबानी ब्‍लैकमेल‍िंग की दास्‍तान सुनाई. 

राजस्‍थान के ब्‍यावर ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां स्‍कूलों छात्राओं को ब्‍लैकमेल कर लव ज‍िहाद की घटना को अंजाम द‍िया जाता था. पीड़‍िता ने खुद अपनी जुबानी ब्‍लैकमेल‍िंग की दास्‍तान सुनाई. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
blackmailing

Demo Photo Photograph: (Social Media)

Incident of Love Jihad: राजस्‍थान के ब्‍यावर ज‍िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां स्‍कूलों छात्राओं को ब्‍लैकमेल कर लव ज‍िहाद की घटना को अंजाम द‍िया जाता था. पीड़‍िता ने खुद अपनी जुबानी ब्‍लैकमेल‍िंग की दास्‍तान सुनाई. 

Advertisment

यह मामला ब्‍यावर ज‍िले के ब‍िजयनगर का है जहां स्‍कूली छात्राओं को ब्‍लैकमेल करने का आरोप लगा है. पीड़‍िता ने बताया क‍ि हमसे धर्म छ‍िपाकर दोस्‍ती करते हैं और स्‍कूल जाते समय जबरदस्‍ती रोककर दोस्‍ती करने का दबाव बनाते हैं. फ‍िर धीरे-धीरे रेस्‍टोरेंट में ले जाकर अश्‍लील वीड‍ियो बनाते हैं और फोटो खींचते हैं और फ‍िर ब्‍लैकमेल‍िंग की कहानी शुरू हो जाती है. 

'सहेल‍ियों से भी दोस्‍ती कराने की करते थे ड‍िमांड' 

इतना ही नहीं, इसके बाद वह अपनी सहेल‍ियों से दोस्‍ती करने का दबाव डालते हैं और डराते-धमकाते हैं. फ‍िर उन्‍हें भी फंसाने की कोश‍िश करते हैं. उसके बाद धर्म पर‍िवर्तन की बात करते हैं. अगर व‍िरोध करते हैं तो घरवालों को मारने की धमकी देते हैं. 

'कास्‍ट के ह‍िसाब से फ‍िक्‍स थी लड़की की रेट'

पीड़‍िता ने बताया क‍ि वह यह भी कहते थे क‍ि ब्राह्मण की लड़की को फंसाएंगे तो 20 लाख रुपये म‍िलेंगे और अन्‍य समाज की लड़की को फंसाएंगे तो 10 से 15 लाख रुपये म‍िलेंगे. एक तरह से यह मामला लव ज‍िहाद का लगता है. 

पर‍िजनों में पनप रहा रोष 

इस बात को लेकर राजस्‍थान के ब्‍यावर ज‍िले में छात्राओं के पर‍िजन रोष में हैं और इसका व‍िरोध जता रहे हैं. इलाके के लोग इस घटना को गंभीर मान रहे हैं और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. इसके ल‍िए वह क‍िसी भी स्‍तर पर जाने के ल‍िए तैयार हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:  Bihar News: पटना में एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका, पकड़े गए चार बदमाश

Rajasthan News latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Blackmail Blackmailing Case boyfriend's blackmail rajasthan news live Rajasthan News hindi Blackmailed Blackmail Gang blackmailer
Advertisment