पायलट CM नहीं बने तो अगले चुनाव में कांग्रेस सरकार नही : मंत्री गुढ़ा

राजस्थान सरकार में सब कुछ ठीक नहीं होने का संदेश देते हुए एक मंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थक राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. गुढ़ा ने दावा किया है कि 10 विधायक भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया गया तो कांग्रेस उतने विधायक जीतेगी, जितने एक कार के अंदर बैठ सकते हैं. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने भी गुढ़ा के बयान का समर्थन किया. कांग्रेस के मंत्री और विधायक के बयान की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.

author-image
IANS
New Update
Sachin Pilot

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)

राजस्थान सरकार में सब कुछ ठीक नहीं होने का संदेश देते हुए एक मंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थक राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. गुढ़ा ने दावा किया है कि 10 विधायक भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया गया तो कांग्रेस उतने विधायक जीतेगी, जितने एक कार के अंदर बैठ सकते हैं. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने भी गुढ़ा के बयान का समर्थन किया. कांग्रेस के मंत्री और विधायक के बयान की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.

Advertisment

राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट को बहुत पहले सीएम बना देना चाहिए था. पायलट को सीएम बनाने में बहुत देर हो चुकी है. अब भी, अगर पायलट को सीएम बनाया जाता है, तो सरकार फिर से सत्ता में आ सकती है. अगर सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया जाता है, तब कांग्रेस विधायक फॉर्च्यूनर में बैठेंगे और चार धाम जाएंगे.

मदेरणा ने गुढ़ा के बयान का समर्थन करते हुए गुढ़ा के बयान का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और नौकरशाही पर निशाना साधा है. दिव्या ने लिखा, नौकरशाही की कार्यशैली से ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने सरकार को फॉर्च्यूनर में डालने का अटूट संकल्प लिया है. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है.

Source : IANS

congress Ashok gahlot sachin-pilot rajasthan cricis Minister Gudha
      
Advertisment