टीना डाबी की IAS बहना रिया ने गुपचुप तरीके से की कोर्ट मैरिज... जानें किसे बनाया जीवनसाथी

टीना डाबी की IAS बहन रिया ने कोर्ट मैरिज करली है. रिया फिलहाल अलवर की एसीएम IAS पद पर कार्यरथ हैं. उन्होंने बीते अप्रैल-मई के महीने में 2021 बैच के आईपीएस मनीष कुमार से शादी रचाई है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            4

riya-dabi( Photo Credit : File Photo)

टीना डाबी की IAS बहन रिया ने गुपचुप तरीके से की शादी... राजस्थान की चर्चित आईएएस बहनें IAS टीना डाबी और IAS रिया डाबी एक बार फिर खबरों में है. जानकारी के मुताबिक टीना डाबी की IAS बहन रिया ने कोर्ट मैरिज करली है. उन्होंने बीते अप्रैल-मई के महीने में 2021 बैच के आईपीएस मनीष कुमार से शादी रचाई है. बता दें कि रिया फिलहाल अलवर की एसीएम IAS पद पर कार्यरथ हैं.

Advertisment

बता दें कि IAS रिया डाबी की शादी की पुष्टि खुद गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के जरिए की गई है. गौरतलब है कि IAS रिया डाबी और महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार की शादी की पुष्टि के बाद से, आईपीएस मनीष कुमार को राजस्थान कैडर में भेज दिया गया है, जिसे लेकर एक लेटर जारी किया गया है. साथ ही उस लेटर में आईपीएस मनीष कुमार के कैडर बदलने की वजह भी बताई गई है. बता दें कि इस लेटर पर स्पष्ट किया गया है कि आईपीएस मनीष कुमार को महाराष्ट्र कैडर से राजस्थान कैडर आईएएस रिया डाबी से उनकी मैरिज होने की वजह से भेजा जा रहा है. 

जानकारों के मुताबिक IAS रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार की शादी से जुड़ी जानकारी इसलिए अबतक सबके सामने नहीं आई है, क्योंकि फिलहाल समय का अभाव है. उन दोनों की व्यस्तता के चलते इसकी कोई अपडेट सार्वजनिक नहीं हो पाई है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक IAS रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार के परिवार मिलकर एक बड़ा मैरिज रिसेप्शन दे सकते हैं. 

खबर है कि इस बड़े रिसेप्शन में दोनों ही परिवार के परिजन, दोस्त, रिश्तेदारों समेत अन्य ब्यूरोक्रेट्स शामिल हो सकते हैं, साथ ही जानकारी है कि महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों के कई नामी गिरामी चेहरें भी इस बड़े मैरिज रिसेप्शन में शरीक हो सकते हैं. ये बड़े मैरिज रिसेप्शन का कार्यक्रम जयपुर की किसी मशहूर जगह पर आयोजित किया जा सकता है, जिसके लिए तैयारी शुरू भी कर दी गई है...

Source : News Nation Bureau

ria dabi marriage IAS ips manish kumar ias tina Dabi wedding ias ria dabi Tina Dabi Ria Dabi
      
Advertisment