logo-image

इटली के नागरिकों के ठहरने के होटल व अस्पताल के सैंपल निगेटिव

साथ ही रमाडा होटल के सभी कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया जहां इटली के नागरिक रुके हुए थे.

Updated on: 06 Mar 2020, 08:50 AM

Rajasthan:

राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि फोर्टिस अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है जहां इटली के नागरिकों का इलाज चल रहा था. साथ ही रमाडा होटल के सभी कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया जहां इटली के नागरिक रुके हुए थे. जांच के बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रोहित ने बताया कि बुधवार रात 11.30 बजे तक 229 सैंपल लिए गए थे.

यह भी पढ़ें- विधायक के गनमैन की गलती से फेल हुआ बीजेपी का ऑपरेशन लोटस!

मंगलवार को 35 सैंपल लिए गए जिसमें 20 की रिपोर्ट आ गई है. अन्य 15 सैंपल की जांच जारी है. कुल 214 सैंपल जांच में दो मामलों की पुष्टि हुई है . जिनमें दोनो इटली के नागरिक हैं. दोनों को जयपुर के एक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.