भारत-पाक सीमा पर गृह मंत्री राजनाथ ने की शस्त्र पूजा, जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजस्‍थान के बीकानेर स्‍थित BSF मुख्‍यालय में जवानों के साथ शस्‍त्र पूजा की. BSF का यह मुख्‍यालय भारत पाकिस्‍तान सीमा के पास है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजस्‍थान के बीकानेर स्‍थित BSF मुख्‍यालय में जवानों के साथ शस्‍त्र पूजा की. BSF का यह मुख्‍यालय भारत पाकिस्‍तान सीमा के पास है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
भारत-पाक सीमा पर गृह मंत्री राजनाथ ने की शस्त्र पूजा, जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा

Home Minister Rajnath Singh

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजस्‍थान के बीकानेर स्‍थित BSF मुख्‍यालय में जवानों के साथ शस्‍त्र पूजा की. BSF का यह मुख्‍यालय भारत पाकिस्‍तान सीमा के पास है. इस दौरान उनके साथ नव नियुक्त DG आरके मिश्रा भी थे. इससे पहले BSF के जवानों द्वारा भी उनके स्वागत की तैयारियां की गईं थीं. अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान राजनाथ बीएसएफ जवानों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisment

शस्‍त्रों की प्रदर्शनी भी लगी
आपको बता दें, BSF कैंप्स में शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. राजनाथ सिंह ने शस्‍त्र पूजा के बाद इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.

home minister rajnath singh Shastra Puja BSF Sector Headquarters
Advertisment