New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/19/singhrajnath-84.jpg)
Home Minister Rajnath Singh
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर स्थित BSF मुख्यालय में जवानों के साथ शस्त्र पूजा की. BSF का यह मुख्यालय भारत पाकिस्तान सीमा के पास है. इस दौरान उनके साथ नव नियुक्त DG आरके मिश्रा भी थे. इससे पहले BSF के जवानों द्वारा भी उनके स्वागत की तैयारियां की गईं थीं. अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान राजनाथ बीएसएफ जवानों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे.
Advertisment
Rajasthan: Home Minister Rajnath Singh performs ‘Shastra Puja’ at BSF Sector Headquarters in Bikaner on #Dussehra. pic.twitter.com/wQtIXdJq9B
— ANI (@ANI) October 19, 2018
शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगी
आपको बता दें, BSF कैंप्स में शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा के बाद इस प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.