दो मंजिलें इमारत पर चढ़ा सांड, कुछ इस तरह से उतारा गया, देखें VIDEO

हाउसिंग बोर्ड में बिजली घर के सामने आठवें सेक्टर के मकान नंबर चालीस की सीढ़ियों से होते हुए आज एक सांड छत पर पहुंच गया

हाउसिंग बोर्ड में बिजली घर के सामने आठवें सेक्टर के मकान नंबर चालीस की सीढ़ियों से होते हुए आज एक सांड छत पर पहुंच गया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दो मंजिलें इमारत पर चढ़ा सांड, कुछ इस तरह से उतारा गया, देखें VIDEO

छत पर चड़ा सांड, क्रेन से उतारते हुए

शहर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में गुरुवार सुबह एक सांड़ दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया. मकान की छत पर सांड़ को देख लोग चौंक उठे. कुछ लोगों ने छत पर जाकर सीढ़ियों के रास्ते सांड़ को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन सांड़ छत पर ही उछलकूद करता रहा. आखिरकार लोगों ने सांड़ को बांध कर एक क्रेन की सहायता से नीचे उतारा. हाउसिंग बोर्ड में बिजली घर के सामने आठवें सेक्टर के मकान नंबर चालीस की सीढ़ियों से होते हुए आज एक सांड़ छत पर पहुंच गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें - जाधवपुर यूनिवर्सिटी में जाने से रोकने पर धरने पर बैठे बाबुल सुप्रियो, फाड़ दिए कुर्ता

छत पर पहुंचने के बाद सांड़ नीचे आने का रास्ता तलाश करने लगा. वहां से निकलने वाले कुछ लोगों ने मकान की छत पर सांड़ को देखा तो चौंक उठे. उन्होंने सांड़ को बचाने का प्रयास शुरू किया. थोड़ी देर में मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई. कुछ लोगों ने छत पर जाकर सीढ़ियों के रास्ते सांड़ को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन सांड़ टस से मस नहीं हुआ. सारे प्रयास विफल रहने के बाद कुछ लोग एक क्रेन को ले आए. इसके बाद कुछ लोगों ने हिम्मत कर सांड़ को बांधा और उसका मुंह एक कपड़े से ढक दिया. इसके बाद क्रेन की सहायता से सांड़ को नीचे उतारा गया. सांड को सकुशल नीचे उतारने से सभी ने राहत की सांस ली.

rajasthan Rescue bull crane bull on roof
      
Advertisment