डेरा प्रमुख गुरमीत के गांव से खाली हाथ लौटी पुलिस, नहीं मिली हनीप्रीत

बलात्कारी बाबा गुरमीत की खास रही हनीप्रीत को पकड़ने गई हरियाणा पुलिस राजस्थान के गंगानगर से खाली हाथ लौट आई।

बलात्कारी बाबा गुरमीत की खास रही हनीप्रीत को पकड़ने गई हरियाणा पुलिस राजस्थान के गंगानगर से खाली हाथ लौट आई।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
डेरा प्रमुख गुरमीत के गांव से खाली हाथ लौटी पुलिस, नहीं मिली हनीप्रीत

हनीप्रीत की तलाश में भटक रही पुलिस (फाइल फोटो)

बलात्कारी बाबा गुरमीत की खास रही हनीप्रीत को पकड़ने गई हरियाणा पुलिस राजस्थान के गंगानगर से खाली हाथ लौट आई। खबरों के अनुसार हनीप्रीत एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर भाग गई।  

Advertisment

खबरों के मुताबिक हनीप्रीत श्रीगंगानगर में गुरमीत के गांव गुरुसर मोडिया में छिपी हुई है। इसके बाद पुलिस ने एक गर्ल्स स्कूल को घेरकर उसकी तलाशी ली। हालांकि पुलिस को यहां कामयाबी नहीं मिल पाई।

और पढ़ें: मूर्ति विसर्जन पर HC ने ममता सरकार के फैसले को किया रद्द

इससे पहले हनीप्रीत के नेपाल भागने की खबर आई थी। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

हनीप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।

और पढ़ें: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को महिला आरक्षण बिल पर लिखा ख़त

HIGHLIGHTS

  • पुलिस को अभी तक हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है
  • हनीप्रीत के नेपाल भागने की भी खबर आई थी, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है

Source : News Nation Bureau

Haryana Police Gurmeet Ram Raheem Honeypreet Insan
      
Advertisment