Hanumangarh: महिला को डराकर दुष्कर्म सहित सोना, चांदी हड़पने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, मिली 5 दिन की रिमांड

Hanumangarh Crime: हनुमानगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने महिला से रेप और ब्लैकमेलिंग करने के आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिल गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hanuman Crime

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में महिला को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी तांत्रिक से पूछताछ में जुटी है. जिससे पूरे घटनाक्रम का पता लगाया जा सके. दरअसल, जिले में महिला को डराकर दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर 20 लाख रुपए और 400 ग्राम सोने के जेवरात ठगी का मामला आया था. पुलिस ने महिला से रेप और ब्लैकमेलिंग करने के आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस आरोपी तांत्रिक से पूछताछ में जुटी है. जिससे पूरे घटनाक्रम के बारे में मालूम हो सके. 

Advertisment

तांत्रिक ने रेप कर बनाया वीडियो 

हनुमानगढ़ थाना प्रभारी कविता पूनिया के मुताबिक इस मामले में पीड़िता ने ही शिकायत की थी. जिसमें पीड़िता ने बताया कि पीलीबंगा के जीवराज ने खुद को तांत्रिक बताया था. इसके बाद उसने महिला को प्रेत बाधा होने की बात कहकर डराया और फिर घरेलू कष्टों के निवारण का झांसा दिया. महिला तांत्रिक की बातों में फंस गई, इसके बाद तांत्रिक महिला को सूरतगढ़ के होटल में ले गया. आरोप है कि होटल में तांत्रिक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा.

ब्लैकमेल कर 20 लाख ऐठें

पुलिस ने बताया कि आरोपी तांत्रिक महिला को बार-बार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा और उससे रुपए ऐंठता रहा. पीड़िता के मुताबिक आरोपी तांत्रिक एक साल में महिला के करीब 20 लाख रुपए डकार चुका है. इसके अलावा उसने महिला के 400 ग्राम सोने के जेवर भी हड़प लिए. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी तांत्रिक की पत्नी ने एक गोल्ड लोन कंपनी के मैनेजर से सांठगांठ कर उसके 40 तोला सोने के जेवरात पर लोन भी उठाया. इन सबसे परेशान होकर महिला ने पुलिस का सहारा लेना मुनासिब समझा.

पांच दिन की रिमांड पर आरोपी

पुलिस जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी. फिलहाल, आरोपी जेल में है और मामले की जांच जारी है. इसके अलावा पुलिस का कहना है कि पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है. फिलहाल, शिकायत के आधार पर तांत्रिक से पूछताछ की गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाने के साथ अदालत में बयान भी दर्ज करवा दिए हैं. 

Hanumangarh Hanumangarh News Rajasthan Crime
      
Advertisment