आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जरों ने किया रेल मार्ग को प्रभावित, सडक मार्ग को भी रोकने की हुई कोशिशें

रविवार को करौली जिला कलेक्टर करौली की ओर से जाम के कारण उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना होने का भी नोटिस कर्नल बैंसला के आवास पर चस्पा किया गया था.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जरों ने किया रेल मार्ग को प्रभावित, सडक मार्ग को भी रोकने की हुई कोशिशें

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर मलारना स्टेशन के समीप समर्थकों के साथ कब्जा कर बैठे गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के हिण्डौन के वर्धमान नगर स्थित आवास पर राज्य मानवाधिकार आयोग का नोटिस चस्पा किया गया है. जिसमें रेल व सड़क मार्ग जाम होने से आमजन को होने वाली परेशानियों का उल्लेख किया गया है. ज्ञात रहे कि रविवार को करौली जिला कलेक्टर करौली की ओर से जाम के कारण उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना होने का भी नोटिस कर्नल बैंसला के आवास पर चस्पा किया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीजेपी सरकार ने गुर्जर समुदाय के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया था, लेकिन..

जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर के द्वारा चस्पा कराए गए नोटिस के साथ राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर की आदेश की छाया प्रति भी चस्पा की गई है. जिसमें कर्नल को लिखा है कि आंदोलनों से अनजान, महिलाएं वरिष्ठ नागरिक विकलांग बीमार अति आवश्यक कार्य से जाने वाले व्यक्तियों को कीमत चुकानी पड़ती है. गुर्जर आंदोलन के कारण करीब 25 रेलगाड़ियों का मार्ग बदल चुका है. इससे ही विषय की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

सभी आंदोलनकारी नेताओं से मानव अधिकारों के हितों में व मानव हित में व नागरिक हित में अनुरोध किया है कि रेल सड़क यातायात या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की संभावना के निराकरण के लिए बिना किसी देरी उचित कदम उठाए जाएं. जिला प्रशासन भी सभी आंदोलनकारियों से उम्मीद करता है कि आंदोलन को समाप्त करने हेतु उचित कदम उठाएं.

यह भी पढ़ें: आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जरों ने किया रेल मार्ग को प्रभावित, सडक मार्ग को भी रोकने की हुई कोशिशें

हिंडौन सिटी के वर्धमान नगर स्थित बैंसला के आवास पर ताला लगा होने के कारण प्रशासन ने बैंसला के आवास पर नोटिस को चस्पा कर दिया है. ज्ञात रहे कि कर्नल बैंसला 8 फरवरी से गुर्जरों के साथ दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित मलारना स्टेशन के पास रेल रोककर बैठे है. इससे ट्रेनों का संचालन बंद हो गया. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर गुर्जर आंदोलनकारियों ने सडक मार्ग जाम कर दिया है जिससे आवागमन ठप हो गया है व लोग परेशान हो रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

gurjar reservation Kirori Singh Bainsla Gurjar andolan demand of reservation roads and railway routes block
      
Advertisment