logo-image

ऐतिहासिक स्तर पर सोना, 40 हजार के पार पहली बार गया भाव

वैश्विक स्तर पर चमक बढ़ने से जयपुर में केवल 47 दिन में सोना 35 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गया, जबकि 30 से 35 हजार रुपए तक पहुंचने में सोने को लगभग 11 महीने लगे थे.

Updated on: 28 Aug 2019, 01:55 PM

नई दिल्ली:

वैश्विक स्तर पर चमक बढ़ने से जयपुर में केवल 47 दिन में सोना 35 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गया, जबकि 30 से 35 हजार रुपए तक पहुंचने में सोने को लगभग 11 महीने लगे थे. काबिलेगौर है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना साढ़े छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इस वजह से जयपुर में सोना एक ही दिन में 500 रुपए बढ़कर 40,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं अमेरिका में सोने के भाव 1,530 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. सोमवार को एक समय अमेरिका में सोना 1,565 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था. मगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से आए बयान के बाद सोना रिकाॅर्ड ऊंचाई से कुछ नीचे आया है. ट्रंप ने कहा कि चीन ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया है कि वे व्यापार के मुद्दे पर वापस बातचीत करना चाहते हैं.

और पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में जारी रहेगी तेजी, जानिए Top 8 ट्रेडिंग कॉल्स

ऐसे चमका गोल्ड-

  • 17 अगस्त 2018 को शुद्ध सोने का भाव 30,125 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया था.
  • 11 जुलाई 2019 को जयपुर में सोना 400 रुपए चढ़कर 35,150 रुपए हो गया.
  • 26 अगस्त को 40,000 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया.

तेजी के 4 बड़े कारण

1. चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर से महंगा हो रहा है.

2. हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन से सुरक्षित निवेश बना.

3. रुपए के मुकाबले डॉलर महंगा होना. एक डॉलर की कीमत बढ़कर 72.02 रुपए हो गई है. कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि. कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं. तो सोने में भी निवेश बढ़ जाता है.

4. सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर का कहना है कि कीमत बढ़ने की वजह से जयपुर में सोने की मांग 50 फीसदी तक कम हो गई है. जयपुर में सामान्य तौर पर एक दिन में 150 से 200 किलो सोना बिकता है. लेकिन कीमत ज्यादा होने से सोने का कारोबार सिमट कर 100 किलो प्रतिदिन से नीचे चला गया है. कीमत वृद्धि का असर आभूषण कारोबार पर ज्यादा दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की इस सुविधा के जरिए घर बैठे मिलेगा पैसा, जानें कैसे

ग्राहकों को अब सोने की कीमतों में कमी का इंतजार है. उन्होंने कहा कि सोने में तेजी कब रुकेगी इसका अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है. चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर तथा हांगकांग में जन आंदोलन सोने को चला रहे हैं. ऐसे में सोना कब भाव बढ़ेगा या कब घटेगा कहना मुश्किल हो गया है. जानकारों की मानें तो इस साल के अंत तक सोना 42 हजार का स्तर भी पार कर सकता है.

दुबई में सबसे सस्ता है सोना

26 अगस्त को दुबई में सोने के भाव 35,355 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किए. वहीं बांग्लादेश में सोने के भाव अभी 35,418 तथा अमेरिका में 35,477 रुपए प्रति दस ग्राम है.

चांदी भी 46,700 पर पहुंची-

  • चांदी (999): 46,700 किलो
  • चांदी रिफाइनरी: 46,200 रुपए चांदी सिक्के 68,000 रु. सैकड़ा
  • सोना स्टैंडर्ड: 40,000 रु./10 ग्राम
  • सोना जेवराती: 37,500 रुपए

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका, कैसे करें ट्रेडिंग, जानें यहां

अमेरिका-चीन ट्रेड वाॅर और डॉलर महंगा होने से सोना जयपुर में पहली बार 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. एक दिन में 500 रु. की तेजी के साथ जयपुर में शुद्ध सोने की कीमत देश में सबसे अधिक रही.

अहमदाबाद और मुंबई में भी सोना 40 हजार रु. बिका. जयपुर में जेवराती सोना भी 500 रु. महंगा होकर 37500 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. दिल्ली में सोना 5वें दिन भी बढ़ा. सोमवार को यहां सोना 675 रु. चढ़कर 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके अलावा चांदी में भी तेजी देखी गई. जयपुर में चांदी 650 रु. महंगी होकर 46700 रु. प्रति किलो रु. बिकी पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्‍स में बड़ी राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक कमजोर रुपए और वैश्विक तेजी के कारण सोने में तेजी देखने को मिल रही है. 20 अगस्त के बाद से सोना में प्रतिदिन तेजी देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजार में गत शुक्रवार को कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी आई थी.

चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 75 अरब डॉलर का टैरिफ बढ़ा दिया था, इसके जवाब में अमेरिका ने भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. इसके मद्देनजर व्यापार तनाव बढ़ने की आशंका से निवेशकों में सुरक्षित निवेश की होड़ लगने से सोने में तेजी आई है.