राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार को एक लड़की ने सरेआम मनचले की जमकर धुनाई कर दी। लड़की ने आरोप लगाया है कि आरोपी मनचला कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और अफवाह फैला रहा था कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है।
लड़की का कहना है कि कुछ लड़कों ने उसे बदनाम करने की कोशिश की। उसने कहा, 'यह उन लोगों के लिए मेरा संदेश है, जो यह मानते हैं कि लड़कियां कमजोर हैं।'
ये भी पढ़ें: तीन तलाक के विरोध पर जारी हुआ फतवा, महिला ने इमाम को दिया करारा जवाब
लड़की ने आगे कहा, 'अगर आपको (मनचलों) लगता है कि आप डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के रूप में पैदा हुए थे, तो यह आपकी गलतफहमी है। कोई लड़की कमजोर नहीं है। यदि आप सीमा पार करते हैं, तो हम अपनी आवाज उठाएंगे। फिर आपकी जिंदगी को कोई बचा नहीं पाएगा। मैं पुलिस के पास नहीं जाऊंगी, क्योंकि मैं उसे सुधरने का मौका देना चाहती हूं।'
स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की ने मनचले को सबक सिखाने के लिए सही कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: वैवाहिक दुष्कर्म: कोई क्यों सहे दर्द चुपचाप?
Source : News Nation Bureau