बांग्लादेश की आजादी में जनरल सगत सिंह की भूमिका राजस्थान की पाठ्यक्रम में होंगे शामिल

सगत सिंह ने 1961में गोवा और 1971 में बांग्लादेश की आजादी के अलावा 1967 में नाथुला में चीन के साथ हुई झड़प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

सगत सिंह ने 1961में गोवा और 1971 में बांग्लादेश की आजादी के अलावा 1967 में नाथुला में चीन के साथ हुई झड़प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

author-image
Sushil Kumar
New Update
बांग्लादेश की आजादी में जनरल सगत सिंह की भूमिका राजस्थान की पाठ्यक्रम में होंगे शामिल

general-sajit-singh-role-in-bangladesh-freedom-will-be-included

सेना के दक्षिण पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने झारखंड मोड़ स्थित जनरल सगत सिंह के स्मृतिलेख का अनावरण किया. पीवीएसएम के जन्म शताब्दी पर होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में यह अनावरण किया गया. कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के साथ ही जयपुर के सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में सैन्य अधिकारियों ने पुष्पाजंलि भी दी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - 27 पत्नियों वाले चांद को किसने दिया श्राप, दाग लगने का क्या है रहस्य?

इस मौके पर दक्षिण पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कि राजस्थान के चुरू जिले में जन्मे जनरल सगत सिंह ने 1961में गोवा और 1971 में बांग्लादेश की आजादी के अलावा 1967 में नाथुला में चीन के साथ हुई झड़प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. युद्ध के बाद शांति बहाली कर व्यवस्था कायम करना एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन जनरल सगत सिंह ने इसे बखूबी अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें - अगर चाहते हैं पार्टनर के साथ हाई रोमांस तो करें इन 'साधारण' से नियमों का पालन

उन्होंने कहा कि जनरल सगत सिंह को कई सम्मानों से नवाजा गया है, लेकिन उनके लिए वे भी कम है. साथ ही मैथसन ने कहा कि देश के लिए ऐसा काम करने वाले जनरल सगत सिंह को आज तक किसी किताब में भी नहीं पढ़ा है. वहीं राज्य के मुख्य सचिव ने भी जनरल सगत सिंह को याद करते हुए उनकी गौरव गाथा स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का आश्वास दिया.

HIGHLIGHTS

  • जनरल सगत सिंह की भूमिका राजस्थान की पाठ्यक्रम में होंगे शामिल
  • बांग्लादेश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
  • 1967 में चीन के साथ हुई झड़प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
rajasthan Bangladesh Ashok Gehlot general sagat singh rajasthan syllabus
      
Advertisment