पूर्व RBI गवर्नर का दिखा कांग्रेस प्रेम, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बुधवार को राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. सवाई माधोपुर के भदोती से बुधवार सुबह फिर शुरू हुई यात्रा के दौरान राहुल गांधी की रघुराम राजन से आधे घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई. राजन आर्थिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. दोनों ने एक डॉक्यूमेंट्री के लिए आर्थिक मुद्दों पर अपने विचार रखे.यूपीए के दूसरे कार्यकाल और मोदी सरकार के शुरूआती सालों में रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर थे.

author-image
IANS
New Update
Raghuram Rajan

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बुधवार को राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. सवाई माधोपुर के भदोती से बुधवार सुबह फिर शुरू हुई यात्रा के दौरान राहुल गांधी की रघुराम राजन से आधे घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई. राजन आर्थिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. दोनों ने एक डॉक्यूमेंट्री के लिए आर्थिक मुद्दों पर अपने विचार रखे.यूपीए के दूसरे कार्यकाल और मोदी सरकार के शुरूआती सालों में रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर थे.

Advertisment

अधिकारियों ने पुष्टि की, कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान-हरियाणा सीमा पार करने के बाद एक हफ्ते का ब्रेक होगा. 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक यात्रा पर ब्रेक रहेगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर 16 दिसंबर को राहुल गांधी जयपुर जाएंगे. वहां सभी सुनिधि चौहान के म्यूजिक इवेंट में हिस्सा लेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा में दौसा के पदयात्रा के दौरान भीम आर्मी के लोगों ने गो बैक राहुल के नारे लगायें. वो राजस्थान में हो रहे दलितों के खिलाफ अत्याचार से परेशान थे तथा विरोध प्रदर्शन कर रहे थें.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

congress bharat jodo yatra Former RBI governor Raghuram Rajan Rajasthan News
      
Advertisment