विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस में बीजेपी के पूर्व विधायक की पत्नी से पूछताछ

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस के तार राजनीति से जुड़े लोगों से भी जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस के तार राजनीति से जुड़े लोगों से भी जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं

author-image
Aditi Sharma
New Update
Suicide

विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई सुसाइड केस के तार राजनीति से जुड़े लोगों से भी जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल इस मामले में अब राजनीति से ताल्‍लुक रखने वाले परिवार की एक महिला से पूछताछ की गई है. यह महिला है खाजूवाल से बीजेपी के पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल की पत्नी विमला मेघवाल .मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका मोबाइवल फोन भी जब्त कर लिया गया है ताकि उनकी कॉल डिटेल की जानकारी मिल सके.

Advertisment

बताया जा रहा है कि पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाकर इस केस को सुलझाने में लगी हुई है. वहीं विश्वनाथ मेघवाल का कहना है विश्नुद्त्त विश्नोई और वह पड़ोसी थे. उनके साथ उनके घरेलु संबंध थे. विमला मेघवाल की विष्णुदत्त के मोबाइल से बात होती थी. होली तक बात हुई और उसके बाद बंद हो गई. ऐसे में पुलिस ने विमला मेघवाल के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालनी शुरू कर दी है. विमाल मेघवाल से होली पर हुई बातचीत के आधार पर उनका बयान लिया गया है.

बता दे, विष्णुदत्त विश्नोई ने 23 मार्च को राजगढ़ में अपने सरकारी क्वार्टर में खुद को फांसी लगा ली थी. आत्महत्या से पहले उन्होंने दो सुसाइड नोट भी लिखे थे जिसमें उन्होंने किसी दवाब में होने की बात लिखी थी. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

BJP suicide case Vishnidtt vishnoi suicide case bjp former mla
      
Advertisment