कोविड स्पेशल ट्रेन में लगी आग, तेज लपटों की चपेट में आई बोगी

उदयपुर से 55 किमी दूर फतहनगर में कोविड स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में बुधवार रात भीषण आग लग गई. इससे ट्रेन की बोगी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
train1

कोविड स्पेशल ट्रेन में लगी आग( Photo Credit : news nation)

उदयपुर से 55 किमी दूर फतहनगर में कोविड स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में बुधवार रात भीषण आग लग गई. इससे ट्रेन की बोगी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि हर कोई पास में जाने से कतराने लगा. बताया गया कि उदयपुर के फतेहगगर स्टेशन पर यह ट्रेन खड़ी थी, तभी अचानक उसकी बोगी में आग लग गई. आग विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटों ने बोगी को पूरी तरह से आगोश में ले लिया. बीती रात को करीब 11:30 बजे आग लग गई.

Advertisment

स्टेशन अधीक्षक दिनेशचंद्र गर्ग के अनुसार कोविड स्पेशल यह ट्रेन 26 अप्रैल को फतहनगर आई थी, तब से 3 नंबर लाइन पर ही खड़ी है. इसमें कुल 22 कोच है, जिनमें से एक बोगी में रात को अचानक लपटें दिखाई दी. इसकी सूचना पर फतहनगर पुलिस और फतहनगर- सनवाड़ पालिका, कपासन और दरीबा की 4 दकमल पहुंची और आग पर रात 2 बजे तक काबू पाया जा सका. तब तक एक बोगी पूरी तरह जल गई, जिसकी लपटें दूसरी बोगी तक पहुंच गई थी.

एक बोगी पूरी तरह जलकर हुई खाक 

ट्रेन की बोगी में आग क्यों लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है.  बोगी में आग लगने के कुछ देर बाद ही लपटें तेजी से फैल गई. यह लपटें नजदीक ही दो बोगियों तक भी पहुंच गईं. वहीं बोगी में आग लगी वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. रात का समय होने के कारण आसपास यात्री या लोग नहीं थे. वहीं छोटा स्टेशन होने की वजह से कोई ट्रेन भी ट्रैक पर नहीं थी. अगर ऐसा होता तो बड़ी घटना हो सकती थी.

HIGHLIGHTS

  • कोविड स्पेशल यह ट्रेन 26 अप्रैल को फतहनगर आई थी
  • बीती रात को करीब 11:30 बजे आग लग गई

Source : Lal Singh Fauzdar

udaipur bogie burnt covid19 special train fatehnagar
      
Advertisment