हिमाचल प्रदेश : झंडूता में सरकारी स्कूल का आवासीय भवन खंडहर में तब्दील, मरम्मत की मांग
चीन में कन्फ़्यूशियस को मिलता है बहुत सम्मान, उनके नाम पर बना विशाल मंदिर
Kanwar Yatra News: 'मुस्लिम को नहीं घुसने देंगे', सावन में गंगनहर में प्रवेश को लेकर हिंदू रक्षा दल की चेतावनी
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संवैधानिक संस्थाओं को देते हैं चुनौती : मंगल पांडेय
शांगहाई में आयोजित होगा 2025 विश्व एआई सम्मेलन
लॉर्ड्स टेस्ट : दूसरे सत्र में विकेट को तरसी भारतीय टीम, रूट के अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 153/2
गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म को युग धर्म के रूप में स्थापित करने का पर्व है : स्वामी राम देव
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' को मिला करीना का सपोर्ट, शेयर किया वीडियो
'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज का बढ़ा इंतजार, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसले तक लगाई रोक

नाबालिग बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो पूरे परिवार ने छोड़ा गांव, फिर...

बच्ची का गर्भपात करवाने और दुष्कर्म संबंधी साक्ष्य भी एकत्रित किए गए, अब आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है

बच्ची का गर्भपात करवाने और दुष्कर्म संबंधी साक्ष्य भी एकत्रित किए गए, अब आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
नाबालिग बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो पूरे परिवार ने छोड़ा गांव, फिर...

father raped with his minor daughter police arrest father did abortion

राजस्थान की अजमेर पुलिस को एक ऐसे मामले में सफलता मिली है. जिसमें पीड़िता और उसके परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे. 10 माह के अंदर पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित करके पीड़िता के पिता को पकड़ा लिया है. दरअसल, अजमेर जिला के एक गांव में रहने वाली 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसे गर्भवती बनाने की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सामने आई थी. इस पर 2018 के अक्टूबर माह में प्राधिकरण की ओर से थानाधिकारी के पास परिवाद भिजवाया था, लेकिन तत्कालीन थानाधिकारी ने इसमें कोई रुचि नहीं ली. मुकदमा तक दर्ज नहीं किया. मीडिया में यह मामला प्रकाश में आने के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इसमें प्रसंज्ञान लिया और अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

Advertisment

हर बार नई कहानी बता गुमराह करते परिजन

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने वर्तमान थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो को इसकी कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही स्वयं मॉनिटरिंग की. थानाधिकारी कमांडो ने बताया कि एसपी के आदेश मिलते ही वह गहनता से इसकी जांच में जुट गए. परिजनों से कई बार बातचीत की गई लेकिन हर बार नई कहानी बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया.

बच्ची का गर्भपात भी करवाया दिया

पुलिस की सख्ती को देखते हुए पूरा परिवार एक बार तो डेढ़ माह के लिए गांव छोड़कर भी चला गया, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. जब परिवार नहीं टूट रहा था तो उन्हें विश्वास में लेकर सारी कहानी जानी गई तो पैरों तले जमीन खिसक गई. 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करके गर्भवती करने वाला कोई और नहीं उसका पिता ही निकला. बच्ची का गर्भपात करवाने और दुष्कर्म संबंधी साक्ष्य भी एकत्रित किए गए. अब आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का मेडिकल मुआयना करवाकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर सौंपा है.

rajasthan rape Father Abortion ACCused father
      
Advertisment