राजस्थान के झालावाड़ में एक पिता का वहशी चेहरा सामने आया है. हैवान पिता ने अपनी ही बेटी से दो दिन बलात्कार किया. मामला सामने आने के बाद पीड़िता की नानी ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया. महिला थानाधिकारी रमेश चंद मेरोठो ने बताया कि धन्ना अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी जिसके बाद वो नाराज होकर कहीं चली गई थी. जिसके बाद आरोपी वहां पहुंच गया. पीड़ित लड़की बचपन से अपनी नानी के पास रहती है. जब आरोपी अपने ससुराल पहुंचा तो बेटी को अपने साथ मां को ढूंढने के बहाने ले गया.
रास्ते में दरिंदे पिता ने सरसो के खेत में बेटी को अपने हवस का शिकार बनाया. हद तो तब हो गई जब लड़की अपने बुआ के यहां पहुंची तो उसने बुआ से सारी बात बताई. जिसके बाद उसकी बुआ ने कुछ नहीं किया और अगले दिन सुबह उसे फिर से आरोपी के साथ भेज दिया. हैवान पिता फिर से रास्ते में बाइक रोककर सिंघानिया गांव के पास स्थित जंगल में ले जाकर रेप किया और फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक के CM कुमारस्वामी अपने विवादित बयान पर दी सफाई, कहा- भावुकता में शूटआउट शब्द का हुआ इस्तेमाल
पुलिस के मुताबिक जिसके बाद बच्ची फिर अपनी नानी के यहां पहुंची और अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई. जिसके बाद नानी थाने पहुंचकर दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश में लग गई है. पुलिस की माने तो धन्ना पहले से एक चोरी के मामले में आरोपी है.
Source : News Nation Bureau