हथियारों का वीडियो वायरल करने वाले गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह स्वयं आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे उसी दौरान गैंग के सदस्य की ओर से डीसीपी की गाड़ी पर दो फायर किए गए.

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह स्वयं आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे उसी दौरान गैंग के सदस्य की ओर से डीसीपी की गाड़ी पर दो फायर किए गए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
हथियारों का वीडियो वायरल करने वाले गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो वायरल करने वाली 007 गैंग का सरगना सहीराम विश्नोई और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई और दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. फायरिंग में बदमाश सहीराम बिश्नोई के पैर में गोली लगी है. पुलिस को सूचना मिली कि सहीराम बिश्नोई सारण नगर क्षेत्र में आया हुआ है जिस पर पुलिस की गाड़ी ने उनका पीछा किया. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह स्वयं आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे उसी दौरान गैंग के सदस्य की ओर से डीसीपी की गाड़ी पर दो फायर किए गए.

Advertisment

पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिसमें सहीराम के पैर में गोली लगी है वहीं एक अन्य आरोपी यशपाल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. सही राम को घायल अवस्था में एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं इस गैंग का एक अन्य सदस्य मौके से भागने में कामयाब हो गया. सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पीछे झाड़ियों में आरोपी के छिपे होने की है. जिस पर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है. हथियारबंद जवान लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं.

वहीं बदमाश के पास ही स्थित आर्मी में जाने की भी सूचना है लेकिन पुलिस ने उसकी तलाश की है और आर्मी को भी इसकी सूचना दी गई है. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले लंबित हैं.

Source : अजय शर्मा

Rajasthan Police Arms Video Viral Gang Encounter in Rajasthan
      
Advertisment