Rajasthan: 13 साल की रेप पीड़िता ने दिया मृत बच्ची को जन्म, फिर नाबालिग की भी हो गई मौत, ये है घिनौना कहानी

Rajasthan News: डूंगरपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो किसी को भी हिलाकर रख देगी. यहां 13 साल की नाबालिग एक 8 माह की नवजात मृत बच्ची को जन्म देती है. इसके कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो जाती है. लेकिन जो सच सामने आया है वो अपने आप में विभत्स है.

Rajasthan News: डूंगरपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो किसी को भी हिलाकर रख देगी. यहां 13 साल की नाबालिग एक 8 माह की नवजात मृत बच्ची को जन्म देती है. इसके कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो जाती है. लेकिन जो सच सामने आया है वो अपने आप में विभत्स है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajasthan minor

Rajasthan minor Photograph: (social)

Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 13 साल की नाबालिग एक मृत बच्ची को जन्म देती है और उसके कुछ देर बाद खुद भी नहीं बचती. ऐसे में अब इस घटना के पीछे जो सच्चाई सामने आई है उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. 

Advertisment

दरअसल, पूरा मामला दुष्कर्म का है. यहां एक रेप पीड़िता की प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई. पीड़िता ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही लड़की की भी जान चली गई. बताया जा रहा है कि पीड़िता के परिजनों ने लोक लाज के डर से पहले रेप को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं दी थी. अब रेप पीड़िता और नवजात की मौत के बाद केस दर्ज कराया गया है. 

ये है पूरा मामला

सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाली 13 साल नाबालिग रेप पीड़िता प्रेग्नेंट थी. उसके मंगलवार शाम 6 अचानक पेट में दर्द उठा जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे एमसीएच में भर्ती कर दिया. जहां रात करीब 11 बजे नाबालिग ने 8 महीने की प्री मैच्योर बच्ची को जन्म दिया, लेकिन वह मृत पैदा हुई. उन्होंने आगे बताया कि डिलीवरी के आधे घंटे बाद करीब 11:30 बजे नाबालिग की भी मौत हो गई.

गिरफ्त से बाहर है आरोपी

इसके बाद सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर बुधवार देर शाम शाम दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करवकर परिजनों को सौंप दिए. थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले वाले एक युवक पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

rajasthan news in hindi Dungarpur Case rajasthan crime news Rajasthan Crime Dungarpur Dungarpur Police Dungarpur News state News in Hindi
Advertisment