कोलकाता के डॉक्टरों के प्रदर्शन में शामिल हुए जोधपुर के डॉक्टर

जोधपुर एम्स के डॉक्टरों ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

जोधपुर एम्स के डॉक्टरों ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
कोलकाता के डॉक्टरों के प्रदर्शन में शामिल हुए जोधपुर के डॉक्टर

फोटो- Ani

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश भर में फैल गया है. इसी कड़ी में जोधपुर एम्स के डॉक्टर भी अब इस प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. इन डॉक्टरों ने एम्स अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और इस घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. डॉक्टरों ने हाथों में तख्तियां लेकर ओपीडी के बाहर प्रदर्शन भी किया. उनका कहना था कि आए दिन चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे हालातों में डॉक्टर का काम करना काफी मुश्किल है. एम्स के डॉक्टरों ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें, कोलकाता में डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने पर चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीनहड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है.

Advertisment

वहीं शुक्रवार को देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बाद अब डॉक्टरों ने इस्तीफे देने भी शुरू कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ कड़े तेवर से नाराज होकर कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज के 90 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से बगैर शर्त माफी मांगने की शर्त रखी है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 27 डॉक्टरों ने राज्य में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा के विरोध में इस्तीफा दिया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में एसएसकेम सरकारी अस्पताल के 175 सरकारी डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है. वहीं दिल्ली में मेडिकल एसोसिएशन ने आज 'टोटल मेडिकल बंद' का आह्वान किया है.

बता दें, कि कोलकाता के सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सोमवार की रात एक मृत मरीज के परिवार के सदस्यों ने दो जूनियर चिकित्सकों पर क्रूर हमला किया, जिसके खिलाफ चिकित्सक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर राज्यभर के चिकित्सकों ने बुधवार से बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) में कार्य बंद कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

AIIMS West Bengal doctors Protest JODHPUR Doctors strikes Aiims Resident Doctors West Bengal Doctors Attack On Doctors jodhpur doctors joadhpur aiims
      
Advertisment