राजस्थान की मंत्री का विवादित बयान कहा, हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए होगा

मंत्री सोमवार को भूपेश रैणी में आयोजित बैरवा दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहीं थीं.

मंत्री सोमवार को भूपेश रैणी में आयोजित बैरवा दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहीं थीं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
राजस्थान की मंत्री का विवादित बयान कहा, हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए होगा

राजस्थान सरकार में मंत्री है ममता भूपेश

राजस्थान सरकार में मंत्री ममता भूपेश  के द्वारा जाति को लेकर विवादित बयान दिया है. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ममता भूपेश ने रैणी में आयोजित बैरवा समाज के कार्यक्रम में कहा कि जहां भी आपको मेरी जरूरत होगी मैं पीठ नहीं दिखाऊंगी हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए होगा. इसके बाद हमारे समाज के लिए, फिर सर्व समाज के लिए होगा. मंत्री सोमवार को भूपेश रैणी में आयोजित बैरवा दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह में लोगों को संबोधित कर रहीं थीं. यह वीडिओ सोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शीतलहर का असर-नाइट टूरिज्म भी प्रभावित-पर्यटकों ने कहा, जयपुर में शिमला का अहसास

मंत्री के बयान के बाद चर्चा बनी हुई है कि कांग्रेस सरकार भाजपा पर जातिवाद धर्म और सांप्रदायिकता को फैलाने का आरोप लगाती रही है लेकिन कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के द्वारा जातिवाद को लेकर बयान बाजी अब चर्चा का विषय बन रही है. भाजपा नेताओं का कहना है कि मंत्री मंच से अपनी जाति वाद की बात कर रही हैं. यह सरकार और मंत्रियों की ओछी सोच का नतीजा है. कार्यक्रम में मंत्री भूपेश ने बैरवा समाज के लोगो को समाज के लिए काम करने के लिये तत्त्पर रहने ओर जरूरत पड़ने पर एक दूसरे के लिए सहयोग करने का भी आव्हान किया. कार्यक्रम के बाद समाज के लोगो ने भी समाज की एकजुटता को बनाये रखने के लिए प्रतिबध्दता दिखाने का संकल्प लिया.

Source : News Nation Bureau

Disputed Statements Rajasthan Government Mamta Bhupesh
Advertisment