PM Modi ने CM Ashok Gehlot पर ली चुटकी, बात सुनते ही झेंप गए गहलोत

PM Modi takes a swipe at Gehlot vs Pilot tussle : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत पर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा कि 'मैं गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं. इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में वे अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद भी....

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
PM Modi on Gehlot

PM Modi on Gehlot( Photo Credit : Twitter/NarendraModi)

PM Modi takes a swipe at Gehlot vs Pilot tussle : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत पर चुटकी भी ली. उन्होंने कहा कि 'मैं गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं. इन दिनों राजनीतिक आपाधापी में वे अनेक संकटों से गुजर रहे हैं, उसके बावजूद भी विकास का कार्य के लिए वे समय निकाल कर आए... जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था पर नहीं हो पाया, आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आज वे काम भी आपने मेरे सामने रखें हैं.' इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर से दिल्ली कैंट तक राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisment

अशोक गहलोत ने की थी ये अपील

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं PM का स्वागत और आभार व्यक्त करता हूं कि अब वंदे भारत ट्रेन जिसका अपना महत्व है और वह अब राजस्थान में भी चलने लगी है. मेरे पास कुछ सुझाव हैं, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति देखते हुए रेलवे का नेटवर्क अधिक से अधिक हों. PM से और हमारे रेल मंत्री अश्विनी जी से कहूंगा कि राजस्थान में अधिक से अधिक काम हो आप इस पर ध्यान दें. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा. ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी. बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो मेड इन इंडिया है. वंदे भारत पहली ऐसी ट्रेन है जो इतनी कॉम्पैक्ट और कुशल है. वंदे भारत पहली स्वदेशी सुरक्षा तंत्र कवच के अनुकुल है. ये रेलवे के इतिहास की पहली ट्रेन है जिसने बिना अतिरिक्त इंजन के सह्याद्रि घाट की ऊंची चढ़ाई पूरी की.

पीएम ने नहीं छोड़ा करारा हमला करने का मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से ही कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि  देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था... हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी. ग़रीब लोगों की ज़मीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया. इसके बाद उन्होंने अशोक गहलोत पर करारे तंज कसे. पीएम मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत जी ने जिन कामों की सिफारिश मुझसे की है, उस पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने मित्र होने के नाते अपने मन की व्यथा मुझसे साझा की है. ये काम आजादी के तुरंत बाद ही होने चाहिए थे, लेकिन अब तक राजस्थान के कई जिला मुख्यालयों तक रेल नहीं पहुंच पाई है. अशोक जी ने अपना समझा, मैं उन्हें आभार व्यक्त करता हूं. ये उनका मुझ पर काम करने का भरोसा है ही है कि वो मेरे सामने अपनी बातों को रख रहे हैं. इसके लिए भी उन्हें धन्यवाद.

ये भी पढ़ें : Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, SWAT कमांडो की टीम पहुंची

साल 2014 से कई गुणा बढ़ा राजस्थान के लिए रेल बजट

इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि PM मोदी ने आज राजस्थान की जनता को सेकेंड जनरेशन की उन्नत वंदे भारत ट्रेन दी है. अजमेर से दिल्ली को जोड़ने वाली ये वंदे भारत राजस्थान की पहली और देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन है. राजस्थान में रेल कार्यों को गति देने के लिए PM ने अधिक बजट का आवंटन किया है. 2014 से पहले साल में 650 करोड़ के आसपास का बजट था, 2022-23 में इसे बढ़ाकर 9500 करोड़ राजस्थान को दिए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने ली अशोक गहलोत पर चुटकी
  • 'राजनीतिक आपाधापी के बीच भी पहुंचे गहलोत जी'
  • 'अशोक गहलोत जी को मैं शुक्रिया अदा करता हूं...'
नरेंद्र मोदी political crises Gehlot vs Pilot Vande Bharat rajasthan Ashok Gehlot अशोक गहलोत PM modi
      
Advertisment