मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले विधायक दिल्‍ली तलब

पीआर मीणा ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्‍यमंत्री बनाने की मांग की थी

पीआर मीणा ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्‍यमंत्री बनाने की मांग की थी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले विधायक दिल्‍ली तलब

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

राजस्थान में खेमेबाजी खुलकर सामने आ रहे हैं. एक गुट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ है तो वहीं दूसरी गुट उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की तरफ. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजस्थान कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हार का ठीकरा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर फोड़ दिया. इसी बीच गर्म सियासी माहौल में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - कल योगी आदित्यनाथ जाएंगे अयोध्या, ये रहा पूरा कार्यक्रम

इसको लेकर कांग्रेस विधायक पीआर मीणा को दिल्ली तलब कर लिया है. पीआर मीणा टोडाभीम से विधायक हैं. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन वेणुगोपाल ने मीणा को तलब किया है. पीआर मीणा ने एक दिन पहले राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी की थी. उन्होंने डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट को मुख्‍यमंत्री बनाने की मांग की थी. लोकसभा चुनाव में हार के लिए मीणा ने अशोक गहलोत को जिम्‍मेदार बताया. वहीं कांग्रेस अलाकमान ने विधायक पीआर मीणा को नोटिस दिया है. उन्होंने किसी को भी ऐसी बयानबाजी न करने की चेतावनी दी है.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस विधायक ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ की बयानबाजी
  • सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग
  • विधायक को दिल्ली किया तलब

Source : News Nation Bureau

congress rajasthan sachin-pilot Ashok Gehlot Chief minister Deputy Chief Minister All India Congress Committee pr meena
      
Advertisment