Delhi Mumbai Expressway Major Collapsed: राजस्थान के कोटा में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब मजदूर निर्माण स्थल पर ब्रीफिंग के लिए एकत्र हुए थे. इस दौरान कोटा के निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढह गया और मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हादसा
यह हादसा मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे के रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में बन रही टनल में हुआ. जब यह हादसा हुआ, उस समय मजदूर टनल के अंदर काम कर रहे थे. जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, स्थानीय पुलिस के साथ ही NHAI अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में खत्म हुआ 'खेल', CM के नाम पर लग गई मुहर
मलबे के नीचे दबने से दो मजदूर की मौत
बता दें कि कोटा को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के पास पहाड़ियों के नीचे 4.9 किमी लंबी 8 लेन की टनल बनाई जा रही है. इस टनल के निर्माण के दौरान ही यह घटना घटी. घटना के बाद टनल में काम कर रहे मजदूरों ने बहुत मुश्किल से मलबे में दबे अपने साथियों को बाहर निकाला. घायलों का इलाज जारी है. पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. फिलहाल जांच अधिकारी यह पता करने में जुटे हुए हैं कि यह हादसा किस वजह से हुआ है.
ग्रीन टनल का किया जा रहा है निर्माण
यह टनल को ग्रीन टनल के रूप में बनाया जा रहा है. जहां नीचे से गाड़ियां गुजरेगी और ऊपर से जंगली जानवर. टनल को ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियरों की देखरेख में उनकी तकनीक के साथ बनाया जा रहा है. यह टनल साउंडप्रूफ होगी यानि कि यहां से होकर जो भी गाड़ियां गुजरेगी, उससे जंगली जानवरों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस टनल का निर्माण करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. दो समानांतर टनल बनाई जा रही है. एक तरफ से गाड़ी जाएगी और दूसरी तरफ से गाड़ी आएगी. हर एक टनल को चार-चार लेन की बनाई जा रही है.