घर पर बजता रहा फोन, दरवाजा खोला तो उड़ गये होश, कमरे में झूलती मिली लाशें

Deeg Suicide Case: बार-बार प्रयास करने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया. इससे सीमा के पति को शक गहराने लगा कि घर पर सब कुछ ठीक तो है. यही पता करने के लिए उसने अपने मकान मालिक से कहा कि कमरे पर जाकर देख लो सबकुछ ठीक है नहीं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Meerut Suicide Case

राजस्थान में सुसाइड का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां एक घर के अंदर 2 लाशें फांसी के फंदे से झूलती मिली हैं. पूरा मामला भरतपुर से लगे डींग जिले का है, जहां एक कमरे में मामी-भांजे के शव फंदे पर लटके मिले. दोनों ने एक ही रस्सी से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. 

Advertisment

फोन नहीं उठा तो मकान मालिक को भेजा

सीमा का पति लाला राम एक ट्रक ड्राइवर है. जब यह घटना घटित हुई तब वह घर से बाहर पानीपत में था. पति ने घर पर कई दफा फोन लगाया, लेकिन बार-बार प्रयास करने के बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया. इससे सीमा के पति को शक गहराने लगा कि घर पर सब कुछ ठीक है या नहीं. बस यही पता करने के लिए उसने अपने मकान मालिक से कहा कि कमरे पर जाकर देख लो सबकुछ ठीक है या नहीं.

मामी-भांजे की झूलती मिली लाश

लालाराम के कहने पर मकान मालिक घर गया और उसने वहां जो देखा वह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह थर-थर कांपने लगा. मकान मालिक के होश उड़ गए जब उन्होंने एक ही रस्सी की मदद से दो लाशों को लटकते देखा. लालाराम की पत्नी और उसके भांजे ने सुसाइड कर ली थी. मकान मालिक ने बेहद डरा हुआ था और उसने इस घटना के बारे में लालाराम और पुलिस को सूचित किया.

 घटना में लव एंगल का शक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. तब तक आस-पास के इलाके में दो मौतों की खबर तेजी से फैल चुकी थी. लोगों के बीच तरह-तरह की बातें होने लगी थीं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. 

इसके बाद पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू की तो उन्हें पहली नजर में शंका जताते हुए कहा कि ये मामला प्रेम प्रसंग का है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पूरी तरह से जांच होने के बाद ही पता लगाया जा सकता है कि आखिर आत्महत्या करने की क्या वजह थी. हालांकि पुलिस अपनी तफ्तीश में जुटी हुई है.

 

Deeg district newborn Bharatpur Crime News rajasthan crime news Bharatpur News Rajasthan News
      
Advertisment