नाबालिग से गैंगरेप और हत्या मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा, जानें पूरी कहानी 

राजस्थान के बूंदी जिले में पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से गैंगरेप और हत्या के दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. न्यायाधीश बाल कृष्ण मिश्र ने आरोपी सुल्तान भील (27) और छोटू लाल (62) पर 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया.

राजस्थान के बूंदी जिले में पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से गैंगरेप और हत्या के दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. न्यायाधीश बाल कृष्ण मिश्र ने आरोपी सुल्तान भील (27) और छोटू लाल (62) पर 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
rap

नाबालिग से गैंगरेप और हत्या मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा( Photo Credit : File Photo)

राजस्थान के बूंदी जिले में पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से गैंगरेप और हत्या के दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. न्यायाधीश बाल कृष्ण मिश्र ने आरोपी सुल्तान भील (27) और छोटू लाल (62) पर 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया. स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर महावीर सिंह का दावा है कि राजस्थान ही नहीं, देश का यह पहला मामला है, जब पोस्को कोर्ट ने एक साथ, एक ही केस में दो लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई. इस मामले में 17 साल का एक नाबालिग आरोपी है. फिलहाल, उसका केस बाल न्यायालय (जेजे कोर्ट) में चल रहा है.

Advertisment

आरोपियों ने 15 साल की किशोरी की हत्या करने के बाद लाश के साथ रेप किया. शरीर पर 19 जगह निशान मिले थे. बूंदी के इस हिला देने वाले मामले में पुलिस ने सिर्फ 14 दिन में चालान पेश कर दिया था. इस घिनौनी वारदात की जांच-पड़ताल के आधार पर पुलिस ने 100 पन्नों की चार्जशीट में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की कहानी लिखी थी.

यह है मामला

23 दिसंबर 2021 को बूंदी जिले के बसोली थाना क्षेत्र के काला कुआं के पास जंगल में 15 साल की किशोरी बकरियां चराने गईं. इस दौरान गांव के जमाई सुल्तान भील (27) और छोटू लाल (62) ने उसके साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. इन दरिंदों ने बच्ची को दांतों से जगह-जगह बुरी तरह से काटा, नाखूनों से नोंचा और फिर चुन्नी से गला दबा दिया. यही नहीं, दोनों हैवान बन गए और बच्ची के दम तोड़ने के बाद भी दुष्कर्म करते रहे. मामला सामने आने पर 10 थानों की पुलिस ने 12 घंटे में आरोपियों को पकड़ा था. पुलिस ने 6 जनवरी, 2022 को कोर्ट में चालान पेश किया था.

Source : News Nation Bureau

rajasthan Gangrape news poxo court gangrape in Bundi angrape in rajasthan Death sentence to two accused minor gangrape and murder case
      
Advertisment