/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/28/daaku32-85.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान के धौलपुर का खूंखार दस्यु सरगना जगन गुर्जर ने एसपी के सामने बाबू महाराज के जंगलों में आत्मसमर्पण कर दिया है. कुछ देर बाद पुलिस जगन डकैत को लेकर धौलपुर पहुंचेगी. जगन गुर्जर पर 40 हज़ार रुपये का इनाम है. 3 राज्यों की पुलिस जगन को तलाश रही थी.
Rajasthan: Dacoit Jagan Gurjar surrenders before the Superintendent of Police (SP) Dholpur.
— ANI (@ANI) June 28, 2019
पिछले 12 जून को धौलपुर में बाड़ी कस्बे के करनसिंह गांव में डकैत जगन गुर्जर का दहशत भरा नंगा नाच देखने को मिला था. बाड़ी स्टैंड पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद जगन गुर्जर ने करनसिंह-का-पुरा गांव में महिलाओं की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं इन महिलाओं को डाकुओं ने बन्दूक की नोंक पर पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया. महिलाओं को घायल अवस्था में बाड़ी चिकित्सालय केंद्र में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें : डकैतों ने इस गांव की महिलाओं पर किया अत्याचार, निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया
जगन गुर्जर के कारनामों से पूरे धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर गांवों में इन दिनों लगातार दहशत का माहौल बना हुआ था. घटना से सहमे ग्रामीण गांव छोड़ने को मजबूर हो गए थे. करणसिंह-का-पुरा गांव बसईडांग थाना क्षेत्र में आता है. हालांकि घटना के पीछे लूट का कारण है या पुरानी रंजिश, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
जगन गुर्जर पर 40 हजार का इनाम घोषित था. उस पर बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव में महिलाओं को निर्वस्त्र और बाड़ी बाजार में दुकानदारों से मारपीट करने का आरोप था. पिछले कई दिनों से मीडिया संस्थानों को फोन करके उसने सरेंडर करने की बात कही थी. एसपी अजय सिंह दस्यु जगन गुर्जर से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि अभी उसने अकेले ही सरेंडर किया है, जबकि उसके अधिकांश साथी फरार हैं.
Source : Lal Singh Fauzdar