Advertisment

CoronaVirus Lockdown: राजस्थान में कोरोना वायरस के 177 नए मामले सामने आए

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) के 177 और मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4924 हो गयी है. अकेले जयपुर में ही 122 नये मामले आए हैं जिनमें से 116 संक्रमित जयपुर की जिला जेल में मिले हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
delhi food

corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) के 177 और मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4924 हो गयी है. अकेले जयपुर में ही 122 नये मामले आए हैं जिनमें से 116 संक्रमित जयपुर की जिला जेल में मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे तक जयपुर में कुल 122, डूंगरपुर में 21, उदयपुर में नौ, भीलवाड़ा में छह, अजमेर में चार, सिरोही में दो और कोटा, झुंझुनू तथा भरतपुर में एक एक नया मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें: CoronaVirus Lockdown: राजस्थान में रेस्तरां, इलेक्ट्रॉनिक, मिठाई की दुकानें खोलने की छूट

जयपुर के 122 नये मामलों में से 116 तो जिला जेल से ही आए हैं. जयपुर शहर में अब तक मिले संक्रमितों की कुल संख्या 1507 हो गयी है. उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते तीन दिन लगातार एक ही दिन में 200 से अधिक नये संक्रमित सामने आए हैं. वहीं राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 125 हो गयी है.

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 63 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.

राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ ही 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर तथा जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. 

covid-19 Corona Lockdown 3.0 rajasthan coronavirus covid19 coronavirus-updates corona-cases corona death Toll
Advertisment
Advertisment
Advertisment