Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : दूल्‍हा-दुल्‍हन के अरमानों पर फिरा पानी, यहां 25,000 से ज्यादा शादियां टल गईं

राजस्थान में आखातीज यानी अक्षय तृतीया शादियों का सबसे बड़ा मौका होता है और इस दिन को अत्यंत शुभ माना जाता है लेकिन इस बार आखातीज सूनी है. राजस्थान में इस बड़े सावे पर होने वाली लगभग 25,000 शादियां टल गयी हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Marriage1

दूल्‍हा-दुल्‍हन के अरमानों पर फिरा पानी, 25,000 से ज्यादा शादियां टलीं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान (Rajasthan) में आखातीज यानी अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) शादियों का सबसे बड़ा मौका होता है और इस दिन को विवाह के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है लेकिन इस बार आखातीज सूनी है. राजस्थान में इस बड़े सावे पर होने वाली लगभग 25,000 शादियां टल गयी हैं. वजह है- कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) और उसे काबू करने के लिए लागू किया गया लॉकडाउन (Lockdown). रविवार को आखातीज के अवसर पर इस बार जो कुछेक शादियां होंगी, वे भी बिलकुल सादे ढंग से होंगी.

यह भी पढ़ें : BJP और कांग्रेस के बीच अब इस बात से बढ़ सकती है तनातनी

ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि राजस्थान में होने वाली 20,000 से 25,000 शादियां कोरोना वायरस और बंद के कारण स्थगित हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि आखा तीज या अक्षय तृतीया राजस्थान में शादी का सबसे बड़ा सावा होता है. इसे अबूझ सावा मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस बार इस पर कोरोना वायरस और बंद का ग्रहण है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगभग 55,000 टेंट हाउस या व्यवसायी हैं और टेंट कारोबार से तीन लाख लोग सीधे तौर पर जुड़े हैं. इसके अलावा इवेंट मैनेजमेंट, कैटरिंग, लाइट आदि की व्यवस्था करने वाले हजारों लोग हैं. जिंदल ने बताया कि रविवार को होने वाली शादियां टलने से इस उद्योग को कम से कम 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि केवल जयपुर जिले में ही सात हजार से आठ हजार विवाह होने थे, जो टल गए हैं.

यह भी पढ़ें : चीन ने कोरोना जंग के बीच तेज की साइबर युद्ध की तैयारियां, अगले 5 साल में होगा सुपर पॉवर

एक इंवेंट मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘शादियां टल गयी हैं. कुछेक शादियां सादे कार्यक्रम में होंगी जिसके लिए भी प्रशासन से कई तरह की मंजूरियां लेनी पड़ रही हैं. सामाजिक दूरी बनाए रखने और 20 से ज्यादा लोगों के समारोह में शामिल नहीं होने जैसी कई शर्तों का पालन अनिवार्य है.’ वहीं मैरिज गार्डन एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल ने बताया कि जयपुर शहर में रविवार को केवल मैरिज गार्डन (विवाह स्थल) में होने वाली 1,000 शादियां टल गई हैं.

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में लगभब 1,000 विवाह स्थल हैं जिनमें कल होने वाली सारी शादियां टल गयी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पूरे राजस्थान में लगभग 13,000 मैरिज गार्डन या विवाह स्थल हैं जिनमें 90 प्रतिशत में आखातीज पर शादी की बुकिंग थी. इनमें होने वाली करीब 10 हजार शादियां टल गयी हैं. इसके अलावा घरों में, धर्मशालाओं में, सामुदायिक भवनों एवं पार्कों में होने वाली हजारों शादियां भी टल गयी हैं.’’

Source : Bhasha

covid-19 akshay tritiya Marriages AkhaTeez Rajastn corona-virus coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment