कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं राजस्थान में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सभी मिलकर इस महामारी को हराना चाहते
हैं लिहाजा चिकित्सा विभाग और पुलिस दिन-रात रात एक कर के इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है. लेकिन वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो कि बेहद ही शर्मनाक है.
कोटपूतली से जयपुर में कोरोना को लेकर सर्वे कर रही एएनएम ने कुछ ऐसी ही शिकायत की है. कोटपूतली की 10nm10 एमएम मेंने शिकायत किया कि उनके खाने-पीने की
कोई व्यवस्था नहीं है वह लगातार को कोरोना के खिलाफ काम कर रही है. अधिकारियों को बार-बार कहने के बावजूद भी उनके खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में छह आईएएस, 22 आरएएस अधिकारियों के तबादले
ऐसे में भूखे रहकर आखिर कब तक काम करेंगे लिहाजा उन्होंने कंट्रोल रूम फोन करके खाना मंगाया. दरअसल एक ओर जहां चिकित्सा कर्मी अपनी जान हथेली पर रख काम
कर रहे हैं वही इस तरह की शिकायत सिस्टम पर सवालिया निशान लगा रही है.
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले सामने आए. इनमें जयपुर के 10 लोग और हाल में ईरान से जोधपुर आये सात लोग शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में सोमवार को 20 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गए.
Source : News Nation Bureau