कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर लॉक डाउन में आमजन की दिक्कतें तो बढ़ ही रही हैं मगर किसान की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता हो रही है. खेत,खलिहानों में किसान की फसल पड़ी है, मंडियों तक किसान का माल नहीं पहुंच पा रहा है. दरअसल, किसान के ये बुरे हालात केवल किसान तक सीमित नहीं है बल्कि इसका प्रभाव अन्य लोगों पर भी पड़ रहा है. पशुओं को चारे की कमी, खाद्यान की कमी आम हो रही है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत 15 अप्रैल से मण्डियों को खोलने का निर्णय लिया है. इसके अलावा 800 स्थानों समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की खरीद करेंगे.
रबी की फसल को मंडियों तक ले जाने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर है. सरकार ने 15 अप्रैल से 247 कृषि मंडियों में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने की मंजूरी दे दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में करीब 800 स्थानों पर कृषि जिंसों की यह खरीद चरणबद्ध तरीके से होगी. इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंत्रियोंसे फीडबैक लिया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में सिर्फ 5 लोगों ने दिया 198 को कोरोना संक्रमण, 81 नए मामले आए सामने
गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों एवं मंडियों में भीड़ की स्थिति नहीं बने. सोशल डिस्टनसिंग , प्रोटोकॉल की पूरी पालना की जाए और किसानों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाए. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि छोटी और गौण मंडियों में सक्षम ग्राम सेवा सहकारी समितियों की भागीदारी से खरीद हो। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगरीय विकासमंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्रीडॉ. रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा आदि मौजूद रहें.
Source : News Nation Bureau