राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी, 1431 पहुंची मरीजों की संख्या

राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है, वहीं रविवार को दो बजे तक 80 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1431 हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
ashokj gehlot

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है, वहीं रविवार को दो बजे तक 80 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1431 हो गई है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के राजापार्क निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को सी के बिरला अस्पताल में मौत हो गई. उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Advertisment

उन्होंने कहा कि शनिवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 22 हो गई. उन्होंने बताया कि रविवार दो बजे तक संक्रमण के 80 नये मामले सामने आए हैं. इनमें सवाईमाधोपुर में 4, जोधपुर में 3, जयपुर में 5, नागौर में 11, भरतपुर में 9, भीलवाडा में 1, बीकानेर में दो, और झुंझुनूं में एक संक्रमित मरीज शामिल है. इससे अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 1431 पहुंच गई है.

रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इस बीच 97 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि इलाज से 205 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों में से सबसे अधिक 13 मौत राजधानी जयपुर में दर्ज की गई है. वहीं दो बजे तक जयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 526 हो गई है. जोधपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 210,भरतपुर में 102, कोटा में 99, टोंक में 95,बांसवाडा में 60 और नागौर में 43 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 60 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Source : Bhasha

covid-19 rajastan cm Corona Patient increasing Ashok Gehlot corona-virus lockdown 2.0 Corona patient lockdown part 2 coronavirus PM Narendra Modi
      
Advertisment