प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: न्यूज स्टेट)
जयपुर:
कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. राजस्थान में भी लगातार कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. राजस्थान में अब तक 7 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, वहीं चार अभी पॉजिटिव है. एक ओर सरकार कोरोना को रोकने के लिए तमाम कदम उठा रही है, वहीं अब कोरोना का असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ रहा है. राजस्थान पर्यटन में, तो अघोषित कर्फ्यू लग गया है. 31 मार्च तक सभी मॉन्यूमेंट्स को बंद कर दिया गया है. सरकार के आदेश के बाद पर्यटक स्थलों की स्थिति का जायजा न्यूज स्टेट की टीम ने लिया है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत रामजन्म भूमि पूजन में होंगे शामिल
हवा महल के गेट पर ही नोटिस चस्पा
जहां हजारों पर्यटक प्रतिदिन हवा महल की खूबसूरती को निहारने आते थे, लेकिन सरकार के आदेश के बाद सुना पड़ा है. हवा महल के कर्मचारी भी बचाव के उपाय अपनाएं हैं. कर्मचारी मास्क पहनकर काम कर रहे हैं. हवा महल के गेट पर ही नोटिस चस्पा हुआ है. जिस पर लिखा है कि 31 मार्च तक हवामहल बंद है. यही हालात अल्बर्ट हॉल सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर फोर्ट सहित तमाम पर्यटक स्थलों से सरकार को राजस्व की लगातार हानि हो रही है. हालांकि इसका एक ही मकसद है कि कोरोना को हराना है.