logo-image

ईरान से लाए गए 17 भारतीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, जोधपुर AIIMS में मचा हड़कंप

एम्स और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने ईरान से लाए गए 10 और भारतीयों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है.

Updated on: 01 Apr 2020, 08:09 AM

जोधपुर:

ईरान से आए भारतीयों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जोधपुर एम्स और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने ईरान से लाए गए 10 और भारतीयों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. इनमें 7 भारतीय जोधपुर आर्मी कैंप में हैं, जबकि 3 जैसलमेर आर्मी कैंप में हैं. बता दें कि सोमवार को जोधपुर आर्मी वेलनेस सेंटर और जैसलमेर आर्मी वेलनेस सेंटर में रह रहे भारतीयों में 7 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. आज यह आंकड़ा बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें- निजामुद्दीन मरकज ने उड़ाई दिल्ली पुलिस की नींद, भरत नगर में ठहरे थे 8 विदेशी 

0 और भारतीयों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की 

एम्स और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने ईरान से लाए गए 10 और भारतीयों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. इनमें 7 भारतीय जोधपुर आर्मी कैंप में है, जबकि 3 जैसलमेर आर्मी कैंप में है. ईरान से लाए गए भारतीयों के पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया है. जैसलमेर और जोधपुर में रह रहे इन भारतीयों के जांच के लिए नमूने भी लगातार लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें, 1 अप्रैल 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

इंग्लैंड से लौटे युवक का उपचार भी जोधपुर एम्स में चल रहा

जोधपुर सीएमएचओ डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि हम लगातार नमूनों की संख्या बढ़ा रहे हैं, जिससे कि लोगों की जांच हो सके और पॉजिटिव मरीजों को उपचार मिल सके. जानकारी के अनुसार आज जोधपुर शहर में कोई नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. सोमवार को पॉजिटिव आए मरीज के ज्यादातर परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, इंग्लैंड से लौटे युवक का उपचार भी जोधपुर एम्स में चल रहा है.