corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
CoronaVirus (Covid-19): महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) को प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रही है. ऐसे में देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन इसी बीच राजस्थान के कोटा में हजारों छात्रों के फंसे होने की खबर सामने आ रही थी. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. छात्रों की समस्या जब यूपी के योगी सरकार तक पहुंची तो वो उनकी मदद के लिए तुरंत आगे आ गई.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में यूपी के करीब साढ़े 7 हजार छात्र यहां कोचिंग के लिए आए हुए थे, जो लॉकडाउन के कारण पीजी और हॉस्टल में फंस गए थे. जिन्हें घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने 252 बसे कोटा भेजीं, जिसमें 102 बस झांसी और 150 बसे आगरा से आई थी.
ये भी पढ़ें: Lock Down पर गहलोत का मोदी सरकार पर वार, कहा- अचानक नहीं होना चाहिए था लॉकडाउन
कोटा में ये सभी छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारियों के लिये कोचिंग कर रहे हैं जो कि हॉस्टल्स और पीजी में रह रहे थे. शुक्रवार देर रात ये बच्चे बसों से यूपी अपने घर के लिये रवाना हो गए.
इस दौरान लॉकृडाउन (Corona Lockdown) से हाल बेहाल हुए स्टूडेंट्स वापस अपने घर लौटने से काफी उत्साहित दिखाई दिए, जिन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें कई दिनों से एक ही कमरे में कैद रहना पड़ा है, खाली हुए होस्टल्स में डर लगने लगा था, सुविधाएं मिलने में भी परेशानी आने लगी थी
लेकिन इससे पहले बसों के लिए बनाए गए बस स्टैंड पर हज़ारों छात्रों एक साथ अपार भीड़ के रूप में जमा हो गए जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा गई. इससे साफ साबित होता है कि प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में असफल रहा.
बता दें कि भारत में शुक्रवार को अबतक कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 14,229 हो गई है और इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 11,744 है। इन संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. वहीं कोरोना से अबतक कुल 479 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 194 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जिसके बाद मध्यप्रदेश में 69 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3202 है. इसके बाद नई दिल्ली में 1707 मामले, तमिलनाडु में 1323 मामले, राजस्थान में 1229 मामले दर्ज किए गए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us