/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/28/bride-80.jpg)
Bride Groom( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
लॉकडाउन की वजह से देशभर में सब कुछ बंद होने के कारण जहां हजारों शादियां टली हुई हैं. वहीं इस समय भी कम खर्चे में शादी कर उदाहरण पेश किया जा सकता है. ऐसी ही एक शादी सोमवार रात राजस्थान के सीकर में हुई. जहां दूल्हा बाइक से पहुंचा और शादी हुई इस शादी में दहेज में भी मास्क और सैनिटाइजर दिए गए.पांच लोगों की मौजूदगी में दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए.
जानकारी के मुताबिक, सीकर शहर के शेखपुरा मोहल्ले के रहने वाले पूरणमल शर्मा के बेटे कमल की शादी 2 महीने पहले से तय थी. शहर में ही रहने वाली मेघा शर्मा उत्तरी काशीनाथ के साथ 27 अप्रैल को शादी का दिन तय किया गया था. शादी तय होने के बाद घर के लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी थी और विवाह स्थल, हलवाई टेंट सब की बुकिंग हो चुकी थी, लेकिन उसके बाद देशभर में लॉकडाउन शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19) : दूल्हा-दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी, यहां 25,000 से ज्यादा शादियां टल गईं
पहले तो परिजनों ने शादी टालने की सोची लेकिन बाद में यह तय किया कि ऐसे मौके पर शादी करके समाज को फिजूलखर्ची से बचने का संदेश दिया जाए. सोमवार रात दूल्हा अपनी बाइक से अन्य दो परिजनों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा. वहां पर महज 5 लोगों की मौजूदगी में शादी हुई और इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया
दहेज में दिए मास्क और सैनिटाइजर-
शादी में दुल्हन के परिजनों ने दहेज में मास्क और सैनिटाइजर दिए. इस दौरान पंडित सहित सभी लोगों ने मास्क लगा रखा था. इस दौरान शादी कराने पहुंचे पंडित ने कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने का संदेश दिया. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर मोटरसाइकिल से ही रवाना हो गया.
Source : News Nation Bureau