/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/15/corona-26.jpg)
corona cases (social media)
Corona Cases: देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. राजस्थान में कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में बीते कुछ दिनों में कोरोना के कुल 7 नए केस सामने आए हैं. इनमें जोधपुर में भी संक्रमण के केस दर्ज किए गए. यहां एक नवजात सहित कई मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जोधपुर प्रशासन के अनुसार, एम्स में कुछ मरीज अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती किए गए थे. उनकी जब कोरोना जांच हुई तो वे पॉजिटिव पाए गए. हालांकि, राहत की बात है कि सभी मरीजों की स्थिति स्थिर और नियंत्रित है. सभी सरकारी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है. सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
सीएमएचओ जोधपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि कोरोना के बारे में लोग 2019 से ही जागरूक हैं. इस समय एम्स और अन्य अस्पतालों में कुछ मरीज भर्ती हैं. यह अन्य बीमारियों के कारण अन्य जिलों से रेफर होकर यहां पर आए थे. कोविड प्रोटोकॉल के तहत जांच की तो पता चला कि ये पॉजिटिव हैं. मगर ये सभी स्वस्थ हैं. उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं है. हमारे सभी संबद्ध अस्पताल कोरोना से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं.
व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त किया
उन्होंने कहा कि सैंपलिंग जरूरी है. यह नियमित रूप से हो रही है. व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त किया गया है. इसमें किसी तरह की कमी नहीं है. राज्य सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार, भीड़भाड़ से बचें, स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का नियमित इलाज और नियंत्रण रखें. खासकर बुजुर्गों और बच्चों की अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ये अधिक संवेदनशील हैं.
कोरोना को लेकर जागरूक रहें
उन्होंने आगे कहा कि वे जनता से अपील करते हैं कि कोरोना को लेकर जागरूक रहें. मगर अनावश्यक डर से बचें. बेवजह की चिंता और भय अपने आप में एक बीमारी है. स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और अपने स्वास्थ्य को ध्यान दें. जोधपुर में एम्स और अन्य मेडिकल कॉलेज होने की वजह से अन्य जिलों से रेफरल मरीज आ रहे हैं. इन मरीजों की ट्रैकिंग हो रही है. सभी स्वस्थ हैं. किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण या बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं.