logo-image

सड़क हादसे रोकने के लिए सरकार की अनोखी पहल पर हुआ विवाद

सरकारी गाड़ियों के ड्राइवर्स का कहना है कि अधिकारियों को भी अपने परिवार वालों की फ़ोटो लगानी चाहिए.

Updated on: 25 Sep 2019, 03:00 AM

नई दिल्‍ली:

राजस्थान सरकार ने सड़क हादसों को रोकने के लिए एक अनोखी पहल की है अब सरकारी वाहन चला रहे ड्राइवर को अपने परिवार की फ़ोटो डेस्कबोर्ड पर लगानी होगी ताकि ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को ध्यान रहे कि गाड़ी को तेज, गति से नही चलाना है परिवार उसकी प्रतीक्षा कर रहा है. भगत सरकार के इस अनूठे प्रयास पर अब विवाद हो रहा है. दरअसल  सरकारी गाड़ियों के ड्राइवर्स का कहना है कि अधिकारियों को भी अपने परिवार वालों की फ़ोटो लगानी चाहिए. हालांकि परिवहन मंत्री इसका भी रास्ता निकालने का दावा कर रहे हैं

राजस्थान में परिवहन विभाग ने अपने ड्राइवरों के लिए नया आदेश जारी किया है. नए आदेश के तहत कहा गया है कि विभाग में लगे सभी ड्राइवर अपने वाहन के डैशबोर्ड पर पत्नी-बच्चों सहित खुद की संयुक्त फोटो लगाएं. राजस्थान में परिवहन विभाग ने अपने ड्राइवरों के लिए नया आदेश जारी किया है. नए आदेश के तहत कहा गया है कि विभाग में लगे सभी ड्राइवर अपने वाहन के डैशबोर्ड पर पत्नी-बच्चों सहित खुद की संयुक्त फोटो लगाएं. परिवहन विभाग ने कहा है कि ऐसा करने से ड्राइवर गलत तरीके से वाहन चलाने से बचेंगे, क्योंकि उनके परिवार की फोटो उस वक्त उनके सामने होगी.

परिवहन विभाग के इस आदेश को लेकर विभाग में विवाद भी शुरू हो गया है. वहीं ड्राइवरों ने इसका विरोध जताते हुए कहा है कि वे वाहन में अपने परिवार की फोटो क्यों लगाएं, यह उनका निजी मामला है. ड्राइवरों ने कहा कि वाहन में यदि परिवार का फोटो लगाया गया तो उसे वाहन में बैठने वाला हर शख्स भी फोटो को देखेगा. ड्राइवरों ने कहा कि यदि वाहन में फोटो लगानी भी है तो विभाग के अफसरों के अफसरों के परिवार की फोटो लगनी चाहिए.

विवाद के चलते अधिकांश ड्राइवरों ने अब तक परिवार की संयुक्त फोटो विभाग को नहीं दी है. बता दें कि उप परिवहन आयुक्त) अमृता चौधरी की ओर से जारी आदेशों
के तहत ये फोटो 9 सितंबर तक विभाग दी जानी थी.