Advertisment

सड़क हादसे रोकने के लिए सरकार की अनोखी पहल पर हुआ विवाद

सरकारी गाड़ियों के ड्राइवर्स का कहना है कि अधिकारियों को भी अपने परिवार वालों की फ़ोटो लगानी चाहिए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
सड़क हादसे रोकने के लिए सरकार की अनोखी पहल पर हुआ विवाद
Advertisment

राजस्थान सरकार ने सड़क हादसों को रोकने के लिए एक अनोखी पहल की है अब सरकारी वाहन चला रहे ड्राइवर को अपने परिवार की फ़ोटो डेस्कबोर्ड पर लगानी होगी ताकि ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को ध्यान रहे कि गाड़ी को तेज, गति से नही चलाना है परिवार उसकी प्रतीक्षा कर रहा है. भगत सरकार के इस अनूठे प्रयास पर अब विवाद हो रहा है. दरअसल  सरकारी गाड़ियों के ड्राइवर्स का कहना है कि अधिकारियों को भी अपने परिवार वालों की फ़ोटो लगानी चाहिए. हालांकि परिवहन मंत्री इसका भी रास्ता निकालने का दावा कर रहे हैं

राजस्थान में परिवहन विभाग ने अपने ड्राइवरों के लिए नया आदेश जारी किया है. नए आदेश के तहत कहा गया है कि विभाग में लगे सभी ड्राइवर अपने वाहन के डैशबोर्ड पर पत्नी-बच्चों सहित खुद की संयुक्त फोटो लगाएं. राजस्थान में परिवहन विभाग ने अपने ड्राइवरों के लिए नया आदेश जारी किया है. नए आदेश के तहत कहा गया है कि विभाग में लगे सभी ड्राइवर अपने वाहन के डैशबोर्ड पर पत्नी-बच्चों सहित खुद की संयुक्त फोटो लगाएं. परिवहन विभाग ने कहा है कि ऐसा करने से ड्राइवर गलत तरीके से वाहन चलाने से बचेंगे, क्योंकि उनके परिवार की फोटो उस वक्त उनके सामने होगी.

परिवहन विभाग के इस आदेश को लेकर विभाग में विवाद भी शुरू हो गया है. वहीं ड्राइवरों ने इसका विरोध जताते हुए कहा है कि वे वाहन में अपने परिवार की फोटो क्यों लगाएं, यह उनका निजी मामला है. ड्राइवरों ने कहा कि वाहन में यदि परिवार का फोटो लगाया गया तो उसे वाहन में बैठने वाला हर शख्स भी फोटो को देखेगा. ड्राइवरों ने कहा कि यदि वाहन में फोटो लगानी भी है तो विभाग के अफसरों के अफसरों के परिवार की फोटो लगनी चाहिए.

विवाद के चलते अधिकांश ड्राइवरों ने अब तक परिवार की संयुक्त फोटो विभाग को नहीं दी है. बता दें कि उप परिवहन आयुक्त) अमृता चौधरी की ओर से जारी आदेशों
के तहत ये फोटो 9 सितंबर तक विभाग दी जानी थी.

Source : अजय शर्मा

Rajasthan Roadways government vehicles Government Drivers
Advertisment
Advertisment
Advertisment