कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक से पहले CM अशोक गहलोत ने दिया ये बयान

पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा करने के बाद सोमवार को पहली बार राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा करने के बाद सोमवार को पहली बार राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक से पहले CM अशोक गहलोत ने दिया ये बयान

अशोक गहलोत और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा करने के बाद सोमवार को पहली बार राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हम राहुल गांधी के साथ है और साथ ही 2019 के चुनावों की हार की जिम्मेंदारी सभी की है.

Advertisment

अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके आवास पर आज कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों की राहुल गांधी के साथ बैठक होगी. हम सभी ने यह कहा है कि हम कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हैं और 2019 की पराजय की जिम्मेदारी हम सभी की है.'

इसके साथ गहलोत ने कहा, 'हमारा दृढ़ विश्वास है कि वर्तमान परिदृश्य में केवल राहुल गांधी ही पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं, देश और देशवासियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है.'

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक आज, नए अध्यक्ष को लेकर हो सकती है चर्चा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेर को मिली हार पर उन्होंने कहा, '2019 का चुनाव कांग्रेस के कार्यक्रम, नीति और विचारधारा की हार नहीं है. यद्यपि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अनेक मोर्चों पर मोदी सरकार की विफलता के बावजूद, बीजेपी ने विफलताओं को ढका, सरकारी मशीनरी और राष्ट्रवाद के पीछे विफलताओं को छिपाया, इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावों में सर्वश्रेष्ठ कोशिश की.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा हो सकती है. बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे.

rahul gandhi congress lok sabha election 2019 BJP Ashok Gehlot
Advertisment