पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा करने के बाद सोमवार को पहली बार राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक से पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हम राहुल गांधी के साथ है और साथ ही 2019 के चुनावों की हार की जिम्मेंदारी सभी की है.
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उनके आवास पर आज कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों की राहुल गांधी के साथ बैठक होगी. हम सभी ने यह कहा है कि हम कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हैं और 2019 की पराजय की जिम्मेदारी हम सभी की है.'
We firmly believe that only he can lead the party in the current scenario, his commitment towards well being of our country and countrymen is un-compromised and unmatched.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2019
इसके साथ गहलोत ने कहा, 'हमारा दृढ़ विश्वास है कि वर्तमान परिदृश्य में केवल राहुल गांधी ही पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं, देश और देशवासियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल है.'
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक आज, नए अध्यक्ष को लेकर हो सकती है चर्चा
लोकसभा चुनाव में कांग्रेर को मिली हार पर उन्होंने कहा, '2019 का चुनाव कांग्रेस के कार्यक्रम, नीति और विचारधारा की हार नहीं है. यद्यपि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अनेक मोर्चों पर मोदी सरकार की विफलता के बावजूद, बीजेपी ने विफलताओं को ढका, सरकारी मशीनरी और राष्ट्रवाद के पीछे विफलताओं को छिपाया, इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावों में सर्वश्रेष्ठ कोशिश की.'
The 2019 election was not a defeat of program, policy and ideology of the Congress. Although, it was very unfortunate to see that despite the failure of Modi government on various fronts including the depleting economy,
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2019
1/2
BJP did manage to hide their huge failures behind their fanatic nationalism wd help of enormous resources n govt machinery at hand. But,in spite all odds,it’s no secret how amidst opposition,only Congress Prez did his best to make it an issue based election n took BJP head on
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 1, 2019
2/2
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा हो सकती है. बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे.