सचिन पायलट का दावा, कहा- राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार, वसुंधरा सरकार से जनता परेशान

पायलट ने विश्वास जताया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और उसमें समाज के सभी तबकों को प्रतिनिधित्व मिलेगा।

पायलट ने विश्वास जताया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और उसमें समाज के सभी तबकों को प्रतिनिधित्व मिलेगा।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
सचिन पायलट का दावा, कहा- राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार, वसुंधरा सरकार से जनता परेशान

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट (फाइट फोटो)

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश की जनता ने पिछले लगभग पांच साल तक मौजूदा वसुंधरा राजे सरकार को सहन किया है लेकिन अब उसकी बर्दाश्त की सीमा खत्म हो गयी है। पायलट सागवाड़ा में पार्टी की संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया।

Advertisment

पायलट ने विश्वास जताया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और उसमें समाज के सभी तबकों को प्रतिनिधित्व मिलेगा।

यह भी देखें- अरुण जेटली ने राहुल गांधी को कहा- मूर्ख राजकुमार, राफेल और NPA पर गढ़ रहे झूठ

पायलट ने कहा,'कांग्रेस की राज्य सरकार बनने जा रही है और आपको लगेगा कि यह आपकी अपनी सरकार है।' उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर लोगों की तकलीफों व परेशानियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार जैसे मुद्दों को लेकर राजे पर निशाना साधा और कहा कि वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरीं।

झालावाड़ के जिला कलेक्टर द्वारा जिले को पिछड़े जिलों की सूची में डालने संबंधी पत्र का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा,'मुख्यमंत्री राजे को बताना चाहिए कि वे इस जिले के विकास पर 17000 करोड़ रुपये खर्च करने का जो दावा कर रही हैं वे किसकी जेब में गए।'

Source : News Nation Bureau

congress rajasthan election sachin-pilot rajasthan BJP rajasthan-assembly-election
Advertisment