मध्य प्रदेश : 'पीएम जनमन योजना' के तहत विदिशा में आदिवासियों को मिल रही 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की सुविधा
'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जीता 'एनसी क्लासिक 2025'
मराठी भाषा के नाम पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं : अबू आजमी
मध्य प्रदेश : 'श्री बादल भोई आदिवासी राज्य संग्रहालय' में स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय नायकों की झलक
पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की रीढ़ की हड्डी है : मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय
Kanwar Yatra Controversey: कौन हैं स्वामी यशवीर महाराज, एक बार फिर से आए चर्चा में
वोटरों के साथ चुनाव आयोग कर रहा है खिलवाड़ : इमरान मसूद
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी का पहला पुरस्कार सामने आया, दूसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये है
नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी : अफजाल अंसारी

राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत, बीजेपी और वसुंधरा का सूपड़ा साफ, जाने किसी मिली कितनी सीटें

राजस्थान की 199 सीटें पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हराकर कांग्रेस ने करीब-करीब राज्यों की सत्ता पर कब्जा बना लिया है.

राजस्थान की 199 सीटें पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हराकर कांग्रेस ने करीब-करीब राज्यों की सत्ता पर कब्जा बना लिया है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत, बीजेपी और वसुंधरा का सूपड़ा साफ, जाने किसी मिली कितनी सीटें

वसुंधरा राजे और सचिन पायलट (फोटो - न्यूज स्टेट)

राजस्थान की 199 सीटें पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हराकर कांग्रेस ने करीब-करीब राज्यों की सत्ता पर कब्जा बना लिया है. चुनाव आयोग के परिणामों के मुताबिक कांग्रेस 98 सीट जीत चुकी है जबकि 1 सीट पर वो बढ़त बनाए हुई है. वहीं बीजेपी को सिर्फ राज्य में 73 सीटों से संतोष करना पड़ा. हालांकि अगर दोनों पार्टियों के बीच वोट प्रतिशत की बात करें तो इसमें बेहद कम अंतर हैं. राज्य में कांग्रेस को जहां 39.3 फीसदी वोट मिले हैं वहीं बीजेपी को 38.3 फीसदी लोगों ने वोट किया है लेकिन बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस के वोट प्रतिशत परिणामों में ज्यादा तब्दील हुए हैं. मायावती की पार्टी बीएसपी को राज्य में जहां 6 सीटें मिली है वहीं अन्य के खाते में कुल 26 सीटें गई हैं.

Advertisment

इस चुनाव में आए नतीजे ने इसबार भी राजस्थान की परंपरा बरकरार रखी जिसके तहत वहां एक सत्ताधारी पार्टी को जनता सिर्फ पांच साल के लिए ही चुनती है और चुनाव आते ही विपक्ष को सत्ता चलाने के लिए चुन लेती है.

वसुंधरा राजे ने बीजेपी की हार स्वीकार की

मुख्यमंत्री और राज्य में बीजेपी का चेहरा वसुंधरा राजे ने हार स्वीकार कर ली है और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा. हमने पांच सालों में बहुत काम किया और उम्मीद है कि अब आने वाली सरकार भी इन कामों को आगे बढ़ाएगी'.

हालांकि वो खुद झालरापाटन से चुनाव जीत गई हैं. इसके साथ ही पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष सचिन पायलट चुनाव जीत गए हैं. दोनों क्रमश: सरदारपुरा और टोंक क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कुछ सप्ताह पहले ही बीजेपी छोड़ी थी लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के शंभू सिंह खेतासर को हराकर सरदारपुरा से जीत गए, जबकि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने बीजेपी के यूनुस खान को हराकर जीत दर्ज की है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में खान बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार थे.

सरकार बनाने के लिए बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कांग्रेस ने राजस्थान में करीब-करीब बहुमत हासिल कर लेने के बाद सरकार बनाने के लिए बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि पार्टी ने नए मुख्यमंत्री पर निर्णय लेने के लिए बुधवार को नव निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। राज्य कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट ने कहा, 'राजस्थान मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल बैठक के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेणुगोपाल से मुलाकात की है।

जीत से गदगद राहुल, कहा कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं की जीत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को आए नतीजों में तीन राज्यों में पार्टी की जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं को बधाई दी. राहुल ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को हराया है।

Source : News Nation Bureau

rajasthan-assembly-election congress won Rajasthan Assembly Election
      
Advertisment