/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/02/rahul-gandh-and-gehlot-69.jpg)
राजस्थान का बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बहुत बड़ा सियासी बयान दिया है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारें में हलचल मच गई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'पिछले चुनावों में पूरे गांव में यह भावना थी कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनना चाहिए और कोई नहीं. राहुल गांधी ने प्रदेश की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुझे अवसर दिया. ऐसा प्यार और इतना विश्वास इतनी पुकार मैंने पहले सीएम रहते हुए नहीं सुनी जितनी इस बार सुनी है इसलिए मेरा मुख्यमंत्री बनना और शपथ लेना जरूरी था. मेरे जेहन में है कि जो भावना गांव, ढाणी में थी उसका सम्मान हो.'
गहलोत के इस बयान पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस से सब कुछ ठीक नहीं है. राजस्थान के नेताओं में कुर्सी जाने का डर है इसी हताशा में सीएम अशोक गहलोत ने ये बयान दिया है.'
ये भी पढ़ें: RAS अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले सीएम अशोक गहलोत- इन दिनों हिंसा का दौर है,समय कठिन है
सियासी गलियारों में सीएम अशोक गहलोत के इस बयान की चर्चा है. उनके इस बयान को कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बयान के जरिए गहलोत ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि उन्हें जनता की भावनाओं के आधार पर सीएम बनाया गया है.