अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और राजस्थान की पूर्व पर्यटन मंत्री बीना भी मौजूद रहीं. झुनझुनवाला ने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया. इसके बाद शहर के विजयलक्ष्मी पार्क में आम सभा को संबोधित किया. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए झुनझुनवाला ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019: पहले चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन, गुरुवार को डालेंगे वोट
साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की तमाम परेशानियों का भी समाधान किया जाएगा. उन्हें कहा कि मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है, जो आगामी 29 अप्रैल को दिखाई देगा. बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जबरदश्त जीत दर्ज की थी. अशोक गहलोत फिर से राजस्थान के मुख्यमंत्री बने.
Source : News Nation Bureau