New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/06/New-Project-22.jpg)
मदन लाल सैनी
राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अकबर को लेकर बड़ा बयान दिया है. सैनी ने कहा कि अकबर एक चरित्रहीन व्यक्ति था. उन्होंने कहा कि अकबर का मीना बाजार कुकृत्यों के लिए बदनाम था. अकबर महिलाओं के भेष में मीना बाजार जाता था. बीकानेर की किरण देवी ने अकबर को पहचान कर उसके सीने पर कटार लगा दी थी.
Advertisment
जिसके बाद अकबर ने अपने प्राणों की भीख मांगी थी. किरण देवी ने अकबर को छोड़ दिया. तब से मीना बाजार बंद हो गया. अकबर जैसे चरित्रहीन को और महाराणा प्रताप को एक बराबर नहीं रखा जा सकता. इनकी तुलना ही आने वाली पीढ़ियों के लिए मजाक है.
Source : News Nation Bureau
hindi news
Rajasthan News
bjp-news
latest-news
Maharana Pratap
Hindi samachar
JODHPUR
Akbar
Madan Lal Saini
Mina bajar
akbar and maharana pratap comparison