/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/05/shyam-rangeela-43.jpg)
कॉमेडियन श्याम रंगीला( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने जयपुर में श्याम रंगीला को पार्टी में शामिल कराया. दो दिन पहले ही दिल्ली में श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. आप ने कहा, ''श्याम रंगीला लोगों के उदास चेहरों पर अपने व्यंग्य से मुस्कुराहट लाते रहे हैं. अब वो कला के साथ-साथ देश में 'काम की राजनीति' करने वाली आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति की अलख जगाएंगे.''
वहीं श्याम रंगीला ने ट्वीट कर कहा, ''राजस्थान को भी ‘काम की राजनीति’ की आवश्यकता है और हम ‘काम की राजनीति’ और ‘आप’ के साथ है.''
राजस्थान को भी ‘काम की राजनीति’ की आवश्यकता है, और हम ‘काम की राजनीति’ और ‘आप’ के साथ है 🙏🏽 🙂
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 5, 2022
धन्यवाद https://t.co/oYW9Wj8wjJ
दो दिनों पहले ही दिल्ली में श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया था और वहां के व्यवस्था की तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें: योगीराज-2 में करप्ट और लापरवाह अफसरों की लिस्ट तैयार, गिरेगी गाज
श्याम रंगीला ने कहा, ''मोहल्ला क्लिनिक का कॉन्सेप्ट काफ़ी प्रभावी लगा, आम जनता की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का शुरुआती इलाज यहीं से हो जाता है, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अस्पताल भी जाना हुआ जहां लोगों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यहां सुविधाओं में काफ़ी बदलाव हुआ है और उनका इलाज भी निःशुल्क है.''
उन्होंने कहा, ''दिल्ली का जो सरकारी स्कूल देखा वो बहुत बेहतरीन है, हम सब उम्मीद करें कि इस तरह के सरकारी स्कूल हर जगह बने, सभी को यह भी समझना चाहिए कि ये मॉडल किसी पार्टी विशेष का नहीं है, ये चाहे किसी भी सरकार द्वारा बना दिए जायें लेकिन भारत के बेहतर भविष्य के लिए ऐसे स्कूलों की आवश्यकता है.''