/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/10/cold-in-rajasthan-59.jpg)
राजस्थान में लुढ़का पारा( Photo Credit : news nation)
उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. राजस्थान में गुरुवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही. पश्चिमी रेगिस्तानी इलाकों जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और दक्षिणी क्षेत्र सिरोही, डूंगरपुर को छोड़ दे तो अधिकांश शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया. सीकर का फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. पौधों पर ओस की बूंदें जम गईं. उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में सुबह कोहरा छाया रहा. ग्रामीण इलाकों के साथ शहर में भी सुबह-सुबह धुंध रही. बाईपास पर वाहन चालकों को धुंध के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि सूरज उगने के बाद कुछ ही देर में धुंध का असर खत्म हो गया. जयपुर में सीजन का सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में न्यूनतम तापमान 5, चूरू में 4.3 और पिलानी में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
अगले पांच तक मौसम साफ रहेगा, सर्दी बढ़ेगी
अगले 5 दिनों तक राजस्थान में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. उत्तर राजस्थान के इलाकों में शुष्क और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. जिससे रात के तापमान में 1-2 डिग्री की और गिरावट आने की संभावना है. वहीं उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है.
Source : Lal Singh Fauzdar
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us